हरिद्वार सनत शर्मा :- लक्सर नाबालिग के साथ शादी करने जा रहे युवक को पुलिस ने लक्सर तहसील परिसर स्थित एक वकील के चैम्बर से किया गिरफ्तार। पुलिस ने आरोपी युवक को न्यायालय समक्ष पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार गत रात्रि तहसील परिसर लक्सर में उस वक्त हंगामे की स्थिति पैदा हो गई जब एक नाबालिग लड़की को एक गैरधर्मी युवक द्वारा बहला-फुसलाकर तथा अपना नाम परिवर्तित कर कोर्ट के माध्यम से शादी करने का प्रयास किया जा रहा था।जिसमें उसका साथ लक्सर तहसील परिसर स्थित एडवोकेट दे रहे थे जिन्होंने लड़की के नाबालिक प्रमाण पत्रों(आधार कार्ड)को बदल कर बालिग बनाने का भी प्रयास किया, इस बात की जानकारी लड़की के परिजनों को हो जाने के कारण तथा उनके मौके पर आ जाने पर एक हंगामे की स्थिति उत्पन्न हो गई जिसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी गई।सूचना मिलते ही कोतवाली से एसएसआई मनोज सिरोला पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और स्थिति बिगड़ने से पूर्व ही दोनों को पकड़कर कोतवाली ले आए। बाद में नाबालिग के परिजनों ने कोतवाली लक्सर पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसकी 16 वर्षीय लड़की को खड़ंजा गांव का एक युवक बहला-फुसलाकर कोर्ट के माध्यम से शादी रचाने जा रहा था।जिसकी जानकारी मिलने पर वहट मौके पर पहुंचे और अपना नाम बदलकर तथा पैसों का लालच देकर जबरन शादी करने के लिए बहकाने का प्रयास कर रहे युवक को लक्सर तहसील परिसर स्थित वकील के चैम्बर से बरामद किया। परिजनों का यह भी आरोप है कि उसकी बेटी नाबालिग है और एक बड़ी मुसीबत से बच गई है। उसने दोषी युवक के खिलाफ कठोर कार्रवाई करने की मांग की है।
वही इस संबंध में कोतवाली प्रभारी प्रदीप चौहान का कहना है कि कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत एक गांव की नाबालिग लड़की की जबरन शादी करने का प्रयास किया जा रहा था सूचना मिलने पर पुलिस ने दोनों को पकड़ लिया और नाबालिग लड़की के पिता की तहरीर पर आरोपी युवक को गिरफ्तार कर न्यायालय समक्ष पेश किया।
हरिद्वार सनत शर्मा :- नाबालिक लड़की से शादी के प्रयास में युवक असफल लक्सर तहसील से गिरफ्तार
