लक्सर(संदीप तोमर) 26 और 27 अप्रैल को लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी जालंधर में पांचवी स्पाइनल कोर्ड इंजुरी एसोसिएशन पंजाब की ओर से आयोजित प्रतियोगिता मे लक्सर निवासी पैरा खिलाड़ी रवि सरवालिया ने 2 गोल्ड और 2 सिल्वर मैडल जीत हरिद्वार का नाम रोशन कर दिया। रवि ने व्हीलचेयर बास्केटबॉल और गोलाफेंक प्रतियोगिता मे एक एक स्वर्णपदक, चक्का और भल्ला फेंक प्रतियोगिता मे एक एक रजक पदक जीता। कल देर शाम जालंधर से लक्सर लौटे दिव्यांग रवि सरवालिया की जीत पर उनके मित्रों जनहित दिव्यांग सेवा समिति के अध्यक्ष सलीम मलिक, उपाध्यक्ष सुंदर सिंह, खिदमत वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष मोहम्मद तनवीर आलम, सहेन्द्र कुमार आदि ने जोरदार स्वागत किया। स्पाइनल कोर्ड इंजुरी एसोसिएशन उन दिव्यांग खिलाड़ियो के लिए व्हीलचेयर प्रतियोगिता आयोजित करती है, जिनकी रीढ़ की हडडी मे दुर्घटनावश व पैदाईश जख्म होते है,एसोसिएशन ऐसे लोगो की प्रतिभा पहचानकर इन्हे इस प्रकार के खेलो मे मौका देती है। ताकि आगे चलकर वे वर्ल्ड पैराओलम्पिक खेलो में भारत का नाम रोशन कर सकें।
