ट्यूशन के बहाने कांवड़ लेने हरिद्वार निकले थे दोनों अंजान बच्चे, पुलिस ने चंद घंटों में सकुशल किया बरामद,गंगनहर कोतवाली टीम की सतर्कता लाई रंग..


रिपोर्ट रुड़की हब
रुड़की के गणपति विहार गणेशपुर से ट्यूशन के लिए निकले दो मासूम बच्चे रास्ते से लापता हो गए। परिवार की चिंता उस समय राहत में बदली जब गंगनहर पुलिस ने कुछ ही घंटों में दोनों बच्चों को सकुशल बरामद कर परिजनों को सौंप दिया। पुलिस की इस त्वरित और संवेदनशील कार्रवाई की स्थानीय लोगों व परिजनों ने सराहना की है। जानकारी के अनुसार, सोमवार दोपहर करीब तीन बजे सुधीर कुमार निवासी गणपति विहार, गणेशपुर, कोतवाली


गंगनहर पहुंचे और बताया कि उनका 13 वर्षीय पुत्र केशव (हरे रंग की शर्ट और काले निकर में) और 7 वर्षीय पुत्री मिस्टी (पीली शर्ट और नीली निकर में) ट्यूशन के लिए घर से निकले थे, लेकिन देर शाम तक वापस नहीं लौटे। सूचना मिलते ही गंगनहर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक आर.के. सकलानी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए वरिष्ठ उपनिरीक्षक अजय शाह के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया। पुलिस टीम ने तत्काल कार्रवाई

करते हुए क्षेत्र में सघन तलाश अभियान शुरू किया और कुछ ही घंटों के भीतर मंगलौर के पुराने नहर पुल की पटरी से दोनों बच्चों को सकुशल बरामद कर लिया। पूछताछ में पता चला कि दोनों मासूम बिना बताए कांवड़ लेने हरिद्वार निकल पड़े थे। पुलिस ने बच्चों को सुरक्षित उनके परिजनों के सुपुर्द किया, जिस पर भावुक होकर परिजनों ने हरिद्वार पुलिस, विशेष रूप से गंगनहर थाना टीम को धन्यवाद दिया। हरिद्वार पुलिस की तत्परता और मानवीय संवेदना एक बार फिर सामने आई है। बच्चों की सुरक्षित वापसी से क्षेत्र में पुलिस के प्रति विश्वास और गहरा हुआ है।

टीम में शामिल पुलिसकर्मी
प्रभारी निरीक्षक: आर.के. सकलानी, वरिष्ठ उपनिरीक्षक: अजय शाह, महिला उपनिरीक्षक: करुणा रौंकली, हेड कांस्टेबल: सुरेंद्र नेगी, कांस्टेबल: नितिन कुमार, कांस्टेबल: प्रभाकर थपलियाल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *