संदीप तोमर
[banner caption_position=”bottom” theme=”default_style” height=”auto” width=”100_percent” group=”banner” count=”-1″ transition=”fade” timer=”4000″ auto_height=”0″ show_caption=”1″ show_cta_button=”1″ use_image_tag=”1″]
रुड़की। यूं निकाय चुनाव में पार्षद या सभासद पद हेतु पार्टी सिंबल का अपना महत्व होता है किंतु इससे भी कहीं ज्यादा काम इन चुनाव में प्रत्याशी के व्यक्तिगत सम्बंध और जनसम्पर्क करते हैं। बाकि पार्टी सिंबल की ताकत भी साथ हो तो कार्यकत्ताओं के बल के साथ ही कैडर वोट मिलने से ताकत और ज्यादा बढ़ जाती है।
रुड़की नगर निगम के वार्ड 29 साकेत क्षेत्र में कमल चावला पटाखा वाले कुछ ऐसे ही डबल समीकरण को साधकर चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे हैं। कमल चावला राजनीतिक रूप से कांग्रेस पार्टी से जुड़े हैं और पूर्व मेयर यशपाल राणा के निकटस्थ लोगों में से एक हैं। उन्हें यशपाल राणा की टीम का हिस्सा भी कहा जा सकता है। यह सच है कि कमल चावला का आवास साकेत वार्ड के एकदम सामने वाले वार्ड में है,किन्तु उनके घर-प्रतिष्ठान और वार्ड 29 के बीच में बामुश्किल 5 फिट की एक गली का फासला है। ऐसी ही स्थिति इसी वार्ड में भाजपा टिकट को प्रयासरत सतेंद्र राणा लालू और पंकज नन्दा की भी है। ऐसे में इन दोनों में से किसी को भाजपा टिकट हुआ तो बाहरी होने के ठप्पे से भाजपा प्रत्याशी के सामने कमल चावला भी बच जाएंगे। वैसे धरातल का सच यह है कि दोनों वार्डो में फासला न के बराबर होने के चलते यह बात कोई ज्यादा महत्व भी नही रखती। इस सबसे अलग जन समर्थन की बात की जाए तो कमल चावला के अनुसार वह वार्ड में व्यापक जनसमर्थन रखते हैं। उनकी बिरादरी पंजाबी समाज के लोगों की भी बहुलता इस वार्ड में है। जबकि कमल चावला वार्ड के दलित मतदाताओं में भी गहरी पकड़ रखते है। 2012 के चुनाव में कमल चावला विधायक प्रदीप बत्रा के साथ थे,तब उन्होंने इस क्षेत्र में अपनी पकड़ को तब के कांग्रेस प्रत्याशी प्रदीप बत्रा के समर्थन में व्यापक समर्थन जुटवाकर साबित भी किया था। अब इस चुनाव में तो वह वोट भी किसी दूसरे के लिए नही अपने लिए मांगेंगे,तो ऐसे में उन्हें और ज्यादा समर्थन मिलने की उम्मीद है। कमल चावला ने यहां कांग्रेस टिकट के लिए आवेदन किया है। उन्हें आशा है कि पार्टी टिकट उन्हें मिला तो उनके चुनाव अभियान में डबल डोज वाला काम होगा। निजी जन समर्थन के साथ ही पार्टी का कैडर वोट भी उन्हें मिलेगा। फिर क्षेत्र में पूर्व मेयर यशपाल राणा के व्यक्तिगत प्रभाव का लाभ भी उन्हें मिलना तय है। चुनाव को देखते हुए कमल चावला ने जनसम्पर्क काफी समय से शुरू किया हुआ है,अब उन्होंने बैठके भी शुरू कर दी है। कुल मिलाकर कहा जा सकता है कि पटाखा कारोबारी कमल चावला वार्ड 29 में चुनावी धमाका करने को तैयार हैं।