रिपोर्ट रुड़की हब
रुड़की।।रुड़की के निकट शंकरपुरी मे इंजीनियर मोहित कुमार द्वारा संचालित जे एस एम क्लासेस का रिजल्ट हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी शत प्रतिशत रहा आपको बता दें आज उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट घोषित किया गया है। जिसके चलते इंजीनियर मोहित कुमार ने बताया कि हाई स्कूल 2023 के रिजल्ट मे जे एस एम क्लासेस मे
पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं मे हिमांशु 70 % निशिता 70 % देविका 73% अंकिता 60% निशांत 58% गौरव 56% आरूष 54% अंक प्राप्त किए हैं सभी छात्र छात्राओं ने अपनी सफलता का श्रेय जे एस एम क्लासेस के निर्देशक इंजीनियर मोहित कुमार को दिया है इस दौरान इंजीनियर मोहित कुमार ने सभी छात्र छात्राओं को मिठाई खिलाकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की इसके अलावा इंजीनियर मोहित कुमार शंकरपुरी में
पिछले 11 वर्षों से कोचिंग चला रहे हैं और बच्चों को अच्छी शिक्षा देकर उन्हें कामयाबी की राह पर अग्रसर करने का प्रयास कर रहे हैं। इसके अलावा अगर गांव में कोई बच्चा फीस नहीं दे पाता तो वह उसे फ्री शिक्षा देने के लिए भी तैयार हैं इंजीनियर मोहित कुमार के इस जज्बे को सलाम