[banner caption_position=”bottom” theme=”default_style” height=”auto” width=”100_percent” group=”%e0%a4%b0%e0%a5%81%e0%a4%a1%e0%a4%bc%e0%a4%95%e0%a5%80-%e0%a4%95%e0%a5%8d%e0%a4%b2%e0%a4%be%e0%a4%b8%e0%a4%bf%e0%a4%ab%e0%a4%be%e0%a4%87%e0%a4%a1″ count=”-1″ transition=”fade” timer=”4000″ auto_height=”0″ show_caption=”1″ show_cta_button=”1″ use_image_tag=”1″]
रुड़की(संदीप तोमर)।थानाध्यक्ष झबरेड़ा कमल मोहन भंडारी को देवबंद मार्ग पर अवैध केरोसिन थीनर तस्करी की विगत काफी दिनों से शिकायतें मिली रही थी। उसकी रोकथाम हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार व पुलिस अधीक्षक देहात व पुलिस उपाधीक्षक मंगलोर के निर्देशन में आज थाना झबरेड़ा पुलिस टीम द्वारा लखनौता चौराहे पर अवैध केरोसिन /,थिनर की तस्करी की रोकथाम हेतु सघन चेकिंग की गई ,जिस पर देबन्द से आती हुई वाहन संख्या यूके 08 सीए 8574 ट्रक अशोक लेलैंड, से 20 ड्रम अवैध थिनर के तस्करी करते हुए अभियुक्त शहजाद पुत्र मकबूल व जुल्फिकार पुत्र रहमतुल्ला निवासी बन्दरटोल मंगलौर हरिद्वार,को गिरफ्तार किया गया। पूर्ति निरीक्षक पंकज बर्थवाल नारसन मय टीम के मौके पर आए जिनकी उपस्थिति में पकड़े गए 20 ड्रमों से नमूने परीक्षण हेतु लिए गए। पुलिस टीम में थानाध्यक्ष कमल मोहन भंडारी उ0नि0 मनोज कुमार,
कॉन्स्टेबल राजेन्द्र, कॉन्स्टेबल सरवन कुमार,कांस्टेबल सुधीर,कॉन्स्टेबल सोनू कुमार,
कॉन्स्टेबल राजा राम शामिल रहे।
अवैध रूप से कैरोसिन थीनर की तस्करी करते दो गिरफ्तार,ट्रक से बीस ड्रम बरामद
