हर्ष विद्या मंदिर (पी.जी.) कॉलेज, रायसी,हरिद्वार के चित्रकला विभाग द्वारा एड ऑन कोर्स का किया गया आयोजन

रिपोर्ट रुड़की हब
खानपुर
।।हर्ष विद्या मंदिर पीजी कॉलेज रायसी हरिद्वार के चित्रकला विभाग द्वारा दिनांक 18 अप्रैल से 15 दिवसीय ऐडऑन कोर्स का आयोजन किया जा रहा है जिसमें 90 से अधिक छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया । 15 दिवसीय इस आयोजन का विषय, “कला का स्वरोजगार में योगदान” है जिसमें कार्यक्रम की संयोजिका डॉ विनीता दहिया एवं छात्र छात्राओं द्वारा क्ले वर्क, व पीओपी द्वारा विभिन्न


आकृतियों को रूपांतरित किया गया! कार्यक्रम का आज चौथा दिन था जिसमें छात्र-छात्राओं ने कई रचनात्मक आकृतियों को बनाया आकृतियों को देखकर ही ज्ञात होता है कि संभवतः इससे छात्र-छात्राएं लाभान्वित होंगे और उनके स्वरोजगार के क्षेत्र में यह कला उनको महत्वपूर्ण योगदान करेगी। नई शिक्षा नीति के अनुसार शिक्षा को स्वरोजगार से जोड़ने की पहल चलाई जा रही है जिसमें इस 15 दिवसीय स्वरोजगार निर्मित कोर्स के द्वारा छात्र-छात्राओं की कौशल का विकास होगा एवं वह जीविका पार्जन के साधन जुटाने में सक्षम होंगे। डॉ विनीता दहिया के निर्देशन में कला एवं संस्कृति की झलक से निर्मित यह स्वरोजगार कार्यक्रम की कॉलेज प्रबंध समिति के अध्यक्ष डॉक्टर के पी सिंह ,सचिव डॉ हर्ष कुमार दौलत, प्राचार्य डॉ राजेश पालीवाल ने सराहना की कहा की इस तरीके के प्रोग्राम का आयोजन समय-समय पर किया जाना चाहिए जिससे हमारे छात्र-छात्राओं का कौशल विकास होगा और भविष्य में वह जीविकोपार्जन का साधन बना पायेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *