रिपोर्ट रुड़की हब
खानपुर।। हर्ष विद्या मंदिर पीजी कॉलेज हरिद्वार के क्रीडा समिति द्वारा राष्ट्रीय खेल दिवस 2022 के अवसर पर फनी गेम का आयोजन किया गया। गेम की शुरुआत महाविद्यालय के प्रबंध समिति के अध्यक्ष डॉक्टर के पी सिंह ने फीता काटकर एवं सचिव डॉ हर्ष कुमार दौलत ने फुटबॉल पर पैरों के प्रहार से फनी गेम्स प्रतियोगिता की
शुरुआत की। इस प्रतियोगिता को सफल बनाने के लिए छात्र-छात्राओं के साथ-साथ प्राध्यापक प्राध्यापिका एवं कर्मचारी गण ने अपने निस्वार्थ भाव एवं समर्पित सहयोग से अपने दमखम से प्रतियोगिता को सफल बनाया। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ आर सी पालीवाल ने क्रीडा समिति की प्रशंसा करते हुए कहा कि राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर प्रत्येक वर्ष इसी प्रकार की प्रतियोगिता का आयोजन किया जाना चाहिए। इसके साथ साथ प्राचार्य ने कहा कि अनुशासन समिति प्रभारी (डॉ केपी तोमर) एवं प्रांगण समिति (डॉ स्मृति कुकशाल) का योगदान इसी तरह हर कार्यक्रम में रहना चाहिए। खेल का समापन राष्ट्रगान एवं मेजर
ध्यानचंद का स्मरण करते हुए महाविद्यालय परिवार एक मंच पर उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए क्रीड़ा समिति के सभी सदस्य डॉ अतुल कुमार दुबे, डॉ नेहा सिंह डॉ विनीता दहिया डॉ प्रदीप कुमार डॉ मोहम्मद इकराम ,श्री विश्वनाथ शर्मा, श्री अनुज श्री संदीप ने महाविद्यालय परिवार के सभी प्राध्यापक प्राध्यापिका एवं कर्मचारी गणों के सहयोग के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया । इस प्रतियोगिता में डॉ अजीत राम डॉ विक्रम सिंह डॉ वंदना डॉक्टर रणवीर सिंह डॉ हरीश राम डॉ कुलदीप डॉक्टर मुरली सिंह डॉक्टर सरला भारद्वाज, डॉ विनीता डॉ मंजू डॉक्टर दुर्गा डॉक्टर सारिका महेश्वरी डॉक्टर निशा डॉ विनीता कश्यप डॉ मनोज डॉ ललित मोहन सैनी श्री नीतीश कुमार श्री रवि आदि ने अपने सहयोग से इस कार्यक्रम को सफल बनाएं।