रिपोर्ट रुड़की हब
रुड़की।।जिले में डेंगू के बढ़ते प्रकोप को लेकर चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग हरिद्वार ने अलर्ट जारी किया है। वर्तमान समय तक जिले में कुल 18 डेंगू के मरीज पाए गए हैं, जिनका उचित इलाज किया जा रहा है। सीएमओ ऑफिस की टीम सक्रिय होकर विभिन्न अस्पतालों का दौरा कर जानकारी जुटा रही है।
चन्द्रमोहन कंशवाल ने बताया कि रुड़की क्षेत्र में भी एक डेंगू मरीज इलाज हेतु वेलेनगिरी हिल्स हॉस्पिटल में भर्ती है। इसके अलावा, डॉ. अर्पित सैनी से बातचीत के दौरान यह जानकारी मिली कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा जन जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। पम्पलेट वितरित किए जा रहे हैं और जनता को सतर्क रहने की सलाह दी जा रही है।
डॉ. सैनी ने स्पष्ट किया कि बारिश के बाद पानी जमने की वज़ह से मच्छरों का प्रकोप बढ़ गया है, जिससे वायरल बुखार के साथ डेंगू का खतरा भी बढ़ा है। उन्होंने लोगों से अपील की कि
• शरीर को पूरी तरह ढककर रखें
• मच्छरदानी का प्रयोग करें
• घर व आसपास पानी जमने से रोकें ताकि मच्छर का प्रजनन न हो
स्वास्थ्य विभाग की यह पहल हरिद्वार जिले में डेंगू पर नियंत्रण पाने के लिए अहम मानी जा रही है। जिलेवासियों से अनुरोध किया गया है कि वे भी अपने स्तर पर स्वच्छता बनाए रखें और जरूरी सावधानियां अपनाएं।
हरिद्वार में डेंगू का कहर: 18 मरीज मिले, स्वास्थ्य विभाग ने जारी की चेतावनी
