रुड़की(संदीप तोमर)। भारतीय जनता पार्टी जनपद हरिद्वार की जिला कार्यसमिति आज हर मिलाप धर्मशाला साकेत रुड़की में संपन्न हुई। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष डॉ जयपालसिंह चौहान एवं संचालन जिला महामंत्री अमन त्यागी व विकास तिवारी ने संयुक्त रूप से किया।
समिति में प्रदेश उपाध्यक्ष विनय रोहिल्ला,मयंक गुप्ता ,विधायक प्रदीप बत्रा, स्वामी यतींद्र आनंद, सुरेश राठौर, पूर्व विधायक सुरेशचंद जैन, दर्जा धारी डॉ कल्पना सैनी, अमीलाल बाल्मीकि, विनोद आर्य , काशीनाथ राजपाल सिंह ,राजपाल सिंह ,अश्वनी कौशिक, राकेश गिरी ,सुबोध राकेश, ऋषिपाल बालियान ,जय भगवान सैनी, प्रदीप चौधरी, अनिल अरोड़ा, चेयरमैन अंबरीश गर्ग, मानवेंद्र चौधरी ,विमल कुमार आदेश सैनी आदि भाजपा नेता मंचासीन रहे।
इस दौरान जिला सदस्यता प्रमुख अनिल अरोड़ा ने कार्यकर्ताओं से सदस्यता अभियान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने का आह्वान करते हुए बताया कि इस बार पिछले सदस्यता की 20 प्रतिशत अधिक सदस्यता का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। सदस्यता अभियान 6 जुलाई से 11 अगस्त तक चलेगा,इसके लिए निर्धारित मोबाइल नंबर पर मिस कॉल करने पर भाजपा की सदस्यता प्राप्त होगी । एक सक्रिय सदस्य को 50 सामान्य सदस्य बनाना अनिवार्य है ।उन्होंने कहा उन्होंने 18 वर्ष से ऊपर के युवा मतदाताओं को अधिक से अधिक भाजपा से जोड़ने का आह्वान किया।

प्रदेश उपाध्यक्ष विनय रोहिल्ला जी ने कहा कि भाजपा आज दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी है, जिसका नवीन सदस्यता अभियान शुरू होने वाला है,जिसमें प्रत्येक कार्यकर्ता को सक्रिय सहयोग देना है। *जिला अध्यक्ष डॉक्टर जयपाल सिंह चौहान ने बताया कि सदस्यता अभियान को सुचारू संचालित करने के लिए प्रत्येक खंड में मंडल में सदस्यता प्रमुख बना दिए गए हैं।उन्होंने महिलाओं एवं अल्पसंख्यक वर्ग के लोगों तथा अनुसूचित जाति के मतदाताओं को विशेष रूप से भाजपा से जोड़ने की कार्यकर्ताओं से अपील की उन्होंने केंद्र ने राज्य की सरकारों द्वारा आम आदमी के लिए किए जा रहे प्रयासों एवं सरकारी योजनाओं से आमजन को अवगत कराने का आह्वान कार्यकर्ताओं से किया। विधायक प्रदीप बत्रा ने इस प्रस्ताव का समर्थन करते हुए कार्यकर्ताओं से आम मतदाताओं को सरकारी योजनाओं से परिचित कराने एवं उन्हें उसका लाभ लेने के लिए प्रेरित करने का आह्वान किया।
कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष द्वारा सभी मंचासीन अतिथियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित भी किया गया।

इस दौरान कार्यक्रम में मंडल अध्यक्ष अरविंद गौतम,सुनील साहनी, शोभाराम प्रजापति,महेंद्र काला,सागर गोयल, अशोक आर्य प्रदीप त्यागी, संजय त्यागी,डॉ अनिल शर्मा,सुशील त्यागी, प्रवीण संधू ,ललित मोहन अग्रवाल ,देवीसिंह राणा, डॉक्टर विजय सैनी, जेपी शर्मा, बृजेश फौजी, बीएल अग्रवाल,भगत सिंह, शशांक शर्मा नवीन जैन अशोक त्यागी,चौधरी प्रहलाद सिंह, ओमपाल राणा, संजय प्रजापति, पवन तोमर, राकेश राजपूत, मधुप त्यागी, प्रमोद गोयल,योगेश त्यागी, धीर सिंह ,राकेश गर्ग ,अजय गोयल, सचिन गुर्जर,डॉ दिनेश पवार, सावित्री मंगला,अनु कक्कड़ ,रेणुका मौर्य, कामिनी,हेमा बिष्ट,ममता राणा,शालिनी शर्मा,पूनम सिंह,राजन गोयल, बृजमोहन सैनी,हरीश शर्मा, शिवकुमार भारद्वाज, राजीव चौधरी,आशुतोष वर्मा,संजय सैनी,देशपाल रोड आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
