रिपोर्ट रुड़की हब
रुड़की।कलियर विधानसभा का चुनाव भाजपा के लिए बड़ी चुनौती बन गया है क्योंकि कांग्रेस के मौजूदा विधायक हाजी फुरकान अहमद को हराना भाजपा के लिए बड़ी चुनौती माना जा रहा है इन
दिनों कलियर विधानसभा भी चर्चा का विषय बनी हुई बात की जाए पिछले चुनाव की तो मुकाबला 3 तरफा देखने को मिला था उसमें भाजपा से जय भगवान सैनी निर्दलीय हाजी मोहम्मद शहजाद और कांग्रेस से हाजी फुरकान के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिला था लेकिन अब हाजी मोहम्मद शहजाद के लक्सर विधानसभा में चले जाने के बाद हाजी फुरकान अहमद और मजबूत माने जा रहे हैं और भाजपा के लिए यह बड़ी चुनौती माना जा रहा है हालांकि पिछली बार जय भगवान सैनी बहुत मजबूत चुनाव लड़े थे लेकिन इस बार भाजपा को इस सीट पर बहुत मेहनत करनी पड़ेगी कोई ऐसा चेहरा लाना होगा जो मौजूदा विधायक से सीधा मुकाबला कर सके
हालांकि भाजपा में भी टिकटों के लिए लाइन लगी हुई है उसमें चाहे अजय सैनी हो जय भगवान सैनी श्यामवीर सैनी वही मुनीश सैनी भी अब टिकट मांग रहे हैं बात की जाए कौन सा प्रत्याशी कितना मजबूत तो सबसे ऊपर नाम आता है जय भगवान सैनी का जिन्होंने पिछली बार मजबूत चुनाव लड़ा था और कुछ ही वोटों से चुनाव हारे थे , श्यामवीर सैनी ने भी काफी मजबूत चुनाव लड़ा था और वह भी नजदीकी वोटों से चुनाव हारे थे
हालांकि उनकी सक्रियता चुनाव नजदीक आने पर ही ज्यादा देखी जा रही है। इससे पहले मुनीश सैनी की सक्रियता कलियर विधानसभा क्षेत्र में नहीं दिखाई पड़ती थी,अब भाजपा अनुभवी चेहरे को मौका देगी या कोई नया चेहरा आएगा यह तो भविष्य के गर्भ में है।
अब एक और नेता की सक्रियता काफी दिखाई दे रही है जो क्षेत्र में भी लगातार सक्रिय नजर आ रहे हैं वह मुनीश सैनी