दिव्यांग जनों ने रैली निकालकर मतदान के प्रति किया जागरूक
रुड़की(संदीप तोमर)लक्सर क्षेत्र के सुल्तानपुर आदमपुर गांव में खिदमत वेलफेयर सोसायटी की ओर से दिव्यांग व्यक्तियों के द्वारा मतदान जागरूकता रैली का आयोजन किया गया।रैली सुल्तानपुर अली चौक से कुंहारी गांव तक निकाली गई। जिसमें 11 अप्रैल को होने वाले लोकसभा चुनाव में मतदान के प्रति मतदाताओं को जागरूक किया गया। इस दौरान मतदान करने के लिए नारा भी लगाया गया कि सारे काम छोड़ दो सबसे पहले वोट दो।
खिदमत वेलफेयर सोसायटी के अध्यक्ष मोहम्मद तनवीर आलम तथा उपाध्यक्ष सुदेश कुमार ने रैली का संचालन किया व सचिव एडवोकेट शाहनवाज हुसैन ने ग्रामीणों से ज्यादा से ज्यादा मतदान की अपील की और लोकतंत्र के लिए मतदान क्यो जरूरी है, के बारे मे बता़या।अध्यक्ष तनवीर आलम ने कहा कि भारत एक लोकतांत्रिक मूल्य का देश है, लोकतंत्र की मजबूती के लिए शत प्रतिशत मतदान जरूरी है, केवल ग्रामीण ही नही, दिव्यांग भी ज्यादा से ज्यादा मतदान के लिए घर से जरूर निकले।उपाध्यक्ष सुदेश कुमार ने कहा कि वोट हमारा अधिकार है, वोट चाहे किसी को भी दे लेकिन वोट जरूर करे। मास्टर जुल्फिकार अली ने कहा कि अगर किसी को कोई भी प्रत्याशी पसंद ना आए वे विकल्प के तौर पर नोटा का प्रयोग कर सकते हैं, प्रत्याशी पसंद ना आने का तात्पर्य यह नही कि आप घर बैठ जाएं, किसी भी कीमत पर वोट जरूर करे।
रैली में खिदमत वेलफेयर सोसायटी के सभी पदाधिकारी और मेंबर उपस्थित रहे।
जिसमें मास्टर जुल्फिकार अली,सैयद खालिद हुसैन, पिंटू कुमार, नौशाद अली,वाजिद अली, सावेद, जुनैद ,शमशाद अली , जहीर भाई, सलमान मलिक व सहजाद आदि लोग उपस्थित रहे।