रुड़की(संदीप तोमर)।उत्तराखण्ड पुलिस के प्रथम शहीद थानाध्यक्ष मंगू सिंह वर्मा की प्रतिमा कोतवाली गंगनहर या आसपास के क्षेत्र में स्थापित किये जाने को लेकर गुर्जर मिलन समिति ने प्रयास शुरू कर दिए हैं। समिति की पिछले दिनों हुई बैठक में जहां इस बात पर व्यापक चर्चा की गयी,वहीं 20 अक्टूबर को आयोजित होने वाले गुर्जर प्रतिभा सम्मान समारोह पर भी विचार किया गया।
समिति अध्यक्ष एडवोकेट चौधरी यशपाल सिंह व महासचिव दिनेश सिंह ने बताया कि शहीद थानाध्यक्ष मंगू सिंह की शहादत को सम्मान दिलाने के लिए समिति प्रतिबद्ध है। इस बाबत कागजी कार्रवाई शुरू कर दी गयी है। उन्होंने बताया कि समिति की पिछले दिनों हुई अहम बैठक में इस मुद्दे पर चर्चा की गई। दिनेश सिंह महासचिव गुर्जर मिलन समिति के गणेशपुर स्थित आवास पर हुई कार्यकारिणी की बैठक में गुर्जर प्रतिभाओं के सम्मान एवं स्मारिका विमोचन कार्यक्रम 20 अक्टूबर 2019 को निर्माणाधीन गुर्जर भवन पर किया जाना तय हुआ व शहीद थानाध्यक्ष मंगू सिंग को राज्य सम्मान के लिए सरकार से मांग करने पर निर्णय लिया गया। बैठक में अध्यक्ष चौधरी यशपाल सिंह एडवोकेट,शिवकुमार,सोपाल सिंह,विजयपाल चौहान,राजेंद्र प्रसाद एडवोकेट,विजय सिंह प्रधान,तेजवीर सिंह,आदित्य सिंह आदि उपस्थित रहे । उधर महासचिव दिनेश सिंह ने बताया कि गुर्जर मिलन समिति का वार्षिक अधिवेशन 20 अक्टूबर 2019 को होना निश्चित किया गया है। उन्होंने समाज के लोगों से निवेदन किया है कि बच्चो के अंकपत्र,फोटो आदि 10 सितम्बर2019 तक उपलब्ध कराने की कृपा करें ।
1-उत्तराखंड ,उत्तर प्रदेश बोर्ड के बच्चे 65%या इससे ऊपर
2-CBSE 75%
3-स्नातक, स्नातकोत्तर 60%
4-खेल जिला स्तर या इससे ऊपर
5-सरकारी सेवा में चयनित
6-एम बी बी एस ,इंजिनयरिंग आदि में चयनित
गुर्जर मिलन समिति के किसी भी पदाधिकारी,सदस्य को उपलब्ध कराए । एवं
*gurjarmilan.haridwar@gmail.com*
पर भी 10/09/ 2019 तक अपने अंक पत्र , फोटो व अन्य दस्तावेज भेजे।