रिपोर्ट रुड़की हब
रुड़की।।गांव चलो अभियान के निमित्त आज कलियर विधानसभा के ब्रह्मपुरी गांव में बूथ नंबर 73 पर राज्यसभा सांसद डॉक्टर कल्पना सैनी पहुंची, यहां पर उन्होंने प्राथमिक विद्यालय में विद्यार्थियों और अध्यापिकाओं से वार्ता की इस अवसर पर उन्होंने विद्यार्थियों से संवाद किया और उनकी होने वाली परीक्षाओं के बारे में चर्चा की एवं उत्साहवर्धन किया , उन्होंने उसे बूथ पर रहने वाली
आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों एवं आशाओं से संवाद किया और उनके समस्याओं को सुना, वहां पर उपस्थित अध्यापिकाओं ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी जी के कार्यकाल में शिक्षा व्यवस्था में बहुत सुधार हुआ है, बूथ नंबर बूथ अध्यक्ष सुभाष गिरी ने बताया कि बूथ पर प्रति माह देश के आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मन की बात का कार्यक्रम सुना जाता है उन्होंने बताया कि बूथ की समिति बनी हुई है और बूथ का व्हाट्सएप ग्रुप भी बना हुआ है, इस अवसर पर राज्यसभा सांसद डॉक्टर कल्पना सैनी ने कहा कि प्रधानमंत्री
नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में प्रदेश में विकास की गंगा बह रही है इस अवसर पर काफी संख्या में ग्रामीण एवं भाजपा कार्यकर्ता भी उपस्थित रहे