रिपोर्ट रुड़की हब
रुड़की। गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के गणेशपुर इलाके में उस वक्त हड़कंप मच गया जब कृभको कंपनी के फील्ड अफसर अभिषेक पवार के मकान में चोरी की बड़ी वारदात सामने आई। शनिवार शाम अभिषेक पवार अपने परिवार के साथ सहारनपुर गए थे। उनके घर में ताला लगा था।
इसी का फायदा उठाते हुए अज्ञात चोरों ने मौके पर पहुंचकर मकान के बाहर सीढ़ी लगाई और सीधे तीसरी मंजिल पर पहुंचकर कमरों के ताले तोड़ दिए। इसके बाद अलमारी में रखी करीब 30,000 रुपये की नकदी और सोने-चांदी के जेवरात समेटकर फरार हो गए।
घटना का खुलासा तब हुआ जब अभिषेक सोमवार को वापस लौटे। घर की हालत देख उनके होश उड़ गए। उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी और थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है और आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।
गणेशपुर में फील्ड अफसर के मकान पर लाखों की चोरी, चोर सीढ़ी लगाकर पहुंचे तीसरी मंजिल तक
