रिपोर्ट रुड़की हब
खानपुर ।।मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने किया पुस्तक विमोचन डॉ हर्ष कुमार दौलत एवं डॉ. के. पी. तोमर द्वारा लिखी गई पुस्तक शिक्षा में अनुसंधान एवं सांख्यिकी का आज मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मुख्यमंत्री आवास में विमोचन किया और अपनी
शुभकामनाएं देते हुए कहां की पुस्तके समाज का दर्पण है यह पुस्तक अनुसंधान विषय पर लिखी गई अच्छी पुस्तक है निश्चित ही इस पुस्तक से छात्रों एवं शोधार्थियों को लाभ होगा। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि डॉ. हर्ष कुमार दौलत राजीतिक-सामाजिक गतिविधियों के साथ शिक्षा के क्षेत्र में भी बेहतरीन कार्य कर रहे हैं | डॉ. हर्ष कुमार दौलत ने पुस्तक के विषय में जानकारी देते हुए बताया यह पुस्तक छात्रों के लिए बहुत
महत्वपूर्ण है इसमें शोध से जुड़ी हुई छोटी से छोटी जानकारियां प्रदान की गई है जिससे छात्रों को अपने अध्ययन में लाभ होगा साथ ही शैक्षिक अनुसंधान से तात्पर्य उस अनुसंधान से होता है जो शिक्षा के क्षेत्र में किया जाता है। उसका उद्देश्य शिक्षा के विभिन्न पहलुओं,आयामों, प्रक्रियाओं आदि के विषय में नवीन ज्ञान का सृजन, वर्तमान ज्ञान की सत्यता का परीक्षण,उसका विकास एवं भावी योजनाओं की दिशाओं का निर्धारण करना होता है। टैंवर्स ने शिक्षा-अनुसंधान को एक ऐसी क्रिया माना है जिसका उद्देश्य
शिक्षा-संबंधी विषयों पर खोज करके ज्ञान का विकास एवं संगठन करना होता है। विशेष रूप से छात्रों के उन व्यवहारों के विषय में ज्ञान एकत्र करना हैं जिनका विकास किया जाना शिक्षा का धर्म समझा जाता है | शिक्षा-अनुसंधान में अत्यन्त महत्त्वपूर्ण समझा जाता है। ट्रैवर्स के अनुसार शिक्षा के विभिन्न पहलुओं के विषय में संगठित वैज्ञानिक ज्ञान-पुंज का विकास अत्यन्त आवश्यक है।
क्योंकि उसी के आधार पर शिक्षक के लिए यह निर्धारित करना संभव होता है कि छात्रों में वांछनीय व्यवहारों के विकास हेतु किस प्रकार की शिक्षण एवं अधिगम परिस्थितियों का निर्माण करना आवश्यक होगा।। डॉ के.पी तोमर ने बताया यह पुस्तक अनेकों विश्वविद्यालय के पाठ्यक्रम को ध्यान में रखकर तैयार की गई है इस पुस्तक से परास्नातक के छात्र- छात्राओ एवं पी.एचडी में अध्ययनरत विद्यार्थी के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण जानकारियां हैं पुस्तक में प्रत्येक कंटेंट को बहुत ही सरल तरीके से समझाया गया है और निश्चित ही यह पुस्तक स्नातकोत्तर एवं शोधार्थियों के लिए मील का पत्थर साबित होगी माननीय मुख्यमंत्री जी के साथ पुस्तक विमोचन में डॉ. के. पी. सिंह चेयरमैन हर्ष विद्या मंदिर पीजी कॉलेज रायसी हरिद्वार, मनीष चौधरी ब्लाक प्रमुख खानपुर कामेंद्र चौधरी ब्लाक प्रमुख नारसन अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे और अपनी शुभकामनाएं प्रेषित की।