रिपोर्ट रुड़की हब
रुड़की।।*स्वच्छ भारत मिशन* के तहत *स्वच्छता सप्ताह* का आयोजन महाविद्यालय परिवार के संग मिलकर *नगर पंचायत रामपुर* द्वारा *महाविद्यालय परिसर* में आयोजित किया गया।
इस अवसर पर संस्थान के सचिव चंद्र भूषण शर्मा ने कहा कि केंद्र सरकार ने जो स्वच्छता की मुहिम शुरू की थी आज वह जन आंदोलन बन चुका है हर भारतीय इसमें प्रतिभाग कर रहा है।
इस अवसर पर संस्थान के कोषाध्यक्ष सौरभ भूषण शर्मा ने कहा कि देखने में आया है कि आज स्वच्छता के प्रति लोग जागरूक हो रहे हैं वह अपने घर मैं तो सफाई का ध्यान कर ही रहे हैं साथ-साथ आस-पड़ोस और अपने मोहल्लों की सड़कों की भी साफ सफाई कर रहे हैं। आज लोग स्वच्छता के प्रति जागरूक हो रहे हैं।
इस अवसर पर संस्थान के निदेशक गौरव भूषण ने कहा कि यह हमारा कर्तव्य है कि हम अपने देश को हरा भरा एवं स्वच्छ रखें जिससे आने वाली पीढ़ी को यह संदेश जा सके कि हम सब प्रकृति प्रेमी है।
इस अवसर पर अधिशासी अधिकारी अंकित राणा ने कहा कि नगर पंचायत रामपुर हमेशा इसी प्रयास में लगी रहती है हमारी नगर पंचायत साफ-सुथरी एवं स्वच्छ रहे इसके लिए हमारी नगर पंचायत के सभी अधिकारी व कर्मचारियों का यही प्रयास रहता है के हमारी नगर पंचायत निवासियों को कोई समस्या उत्पन्न ना हो।
इस अवसर पर नगर पंचायत के सहायक कर्मचारी जॉनी पाल, फिरोज ,सादिक, विजय ,अजय कुमारी रेणु, कुमारी पूजा एवं समस्त सफाई कर्मचारी उपस्थित रहे।