देहरादून रिपोर्ट: उत्तराखंड से कोविड-19 कर्फ्यू को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है, जी हां उत्तराखंड प्रदेश सरकार ने एक हफ्ता कोरोना कर्फ्यू बढ़ा दिया है। इसकी जानकारी मंत्री सुबोध उनियाल ने दी। उन्होंने कहा कि सरकार ने इस दौरान एक बड़ी छूट मैदान से पहाड़ में जाने वाले लोगों को दी है। उन्होंने बताया कि एंटीजन और रैपिड टेस्ट की रिपोर्ट अब अनिवार्य नहीं होगी।
मंत्री सुबोध उनियाल ने बताया कि अब राज्य वासी कहीं पर भी बिना किसी रोक-टोक के आ जा सकेंगे। दुकानों के समय को सुबह 8:00 से रात को 9:00 बजे तक तमाम दुकानें खुली रहेंगी। हवाई मार्ग से जो यात्री आ रहे हैं, अगर उन्होंने दोनों वैक्सीन लगा दी है, तो राज्य में उन्हें आने की अनुमति दी जाएगी। वहीं वाटर पार्क और मल्टीप्लेक्स को भी खोलने का निर्णय 50% की संख्या के हिसाब से लिया गया है।