केन्द्रीय परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी देर रात ग्राम बढेडी राजपूतान पहुंच दिल्ली से हरिद्वार 6 लाइन एक्सप्रेस वे की तैयारियों का जायजा लिया
रिपोर्ट रुड़की हब
रुड़की।केन्द्रीय परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी देर रात अपनी बनाई हुई सड़क मार्ग द्वारा बहादराबाद क्षेत्र के ग्राम बढेडी राजपूतान पहुंचे। जहां पर उन्होंने दिल्ली से हरिद्वार 6 लाइन एक्सप्रेस वे की तैयारियों का जायजा लिया। इस दौरान मीडिया को कोई जानकारी नहीं दी गई।मौके पर पहुंचे चंद कार्यकताओं ने फूल मालाओं और बुके भेट कर उनका स्वागत किया।जानकारी के अनुसार शनिवार देर रात
बहादराबाद क्षेत्र के ग्राम बढेडी राजपूतान में केन्द्रीय परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने 6 लाइन एक्सप्रेस वे की तैयारियों का जायजा लिया इस दौरान पूरा प्रोग्राम खुफिया रहा। मौके पर मौजूद हज कमेटी सदस्य राव काले खां ने केन्द्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी को सोल ओढ़ाकर और बुका देकर उनका स्वागत किया। इस दौरान मीडिया को कोई जानकारी नहीं दी गई और पूरा प्रोग्राम गुप्त रहा। प्रोग्राम में शामिल होने के बाद केन्द्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी हरिद्वार की ओर रवाना हो गए। इस दौरान टेक्नीशियन मैनेजर राघव त्रिपाठी ने बताया कि केन्द्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी द्वारा 6 लाइन एक्सप्रेस वे की तैयारियों का जायजा लिया। हमारा प्रयास रहेगा की 2025 तक एक्सप्रेस वे को तैयार कर लिया जायेगा। जिसको लेकर तैयारियां पूरी जोर शोर से शुरू हो गई हैं। इस दौरान टेक्निकल मैनेजर राघव त्रिपाठी, प्रोजेक्ट डायरेक्टर प्रदीप गोसाईं, विजनल ऑफिसर सीके सिन्हा, केसीपीएल कम्पनी के सीनियर मैनेजर जीएल प्रसाद, साइट इंजीनियर नवीन रावत, हज समिति सदस्य राव काले खां, पूर्व विधानसभा प्रत्याशी मुनीश सैनी,राव अजमत खां, आदित्य राज सैनी, हाजी राव इनाम, अजमल, एएसडीएम विजयनाथ शुक्ला, बहादराबाद थाना प्रभारी नितेश शर्मा, राजस्व विभाग अधिकारी अनुज यादव, रुड़की तहसीलदार और अन्य अधिकारी मौजूद रहे।