रिपोर्ट रुड़की हब
रुड़की।।भारतीय जनता युवा मोर्चा रुड़की द्वारा मंडल सशक्तिकरण अभियान प्रवास कार्यक्रम द्वितीय चरण में मंगलौर ग्रामीण मंडल में युवा कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर सुशासन बाइक यात्रा निकाली गई। इस कार्यक्रम में प्रदेश गढ़वाल संयोजक जिला प्रभारी युवा मोर्चा शुभम सीमल्टी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी अपनी योजनाओं और
उपलब्धियों को लेकर हमेशा जनता के बीच बनी रहती है। युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष गौरव कौशिक ने कहा भाजपा सरकार युवाओं के भविष्य की हमेशा चिंता करती है और अनेकों योजनाओं के माध्यम से युवाओं को आगे बढ़ाने का काम कर रही है ।
कार्यक्रम में मंडल अध्यक्ष अरविंद कुमार , मोहित राष्ट्रवादी , नीटू सिंह ,रजत गौतम , गोविंद पाल, राजकमल पुंडीर , सचिन चौधरी , तरुण शर्मा , सुमित सैनी , हिमांशु शर्मा , आशीष धीमान , जयवीर
आदि मौजूद रहे।