भारत रक्षा मंच रुड़की इकाई ,महिला उपाध्यक्ष पूजा नंदा ने सभी नव-निर्वाचित पदाधिकारियों को पुष्प गुच्छ भेंट कर दी शुभकामनाएं


रिपोर्ट रुड़की हब
रुड़की। आज भारत रक्षा मंच रुड़की इकाई की ओर से रुड़की प्रेस क्लब के नव-निर्वाचित पदाधिकारियों को पुष्पगुच्छ देकर तथा हार पहनाकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर उपाध्यक्ष पूजा नंदा ने सभी नव-निर्वाचित पदाधिकारियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आज के समय मेंमीडिया जोकि समाज का चैथा स्तंभ है, समाज में

होने वाली सभी राजनीतिक और सामाजिक घटनाओं को निष्पक्ष रुप से आम नागरिकों के सामने समाचार के रुप में लाता है, जिसे पढ़कर नागरिकों को वर्तमान में होने वाली घटनाओं के बारे में पता चलता है। वास्तव में आज के युग में मीडिया एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। इस अवसर पर प्रांत संगठन मंत्री आशीष बाजपेई ने सभी नव-निर्वाचित पदाधिकारियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि उन्हें निष्पक्ष रुप से पत्रकारिता करते हुए समाज में होने वाली घटनाओं को आम नागरिकों और प्रशासन के समक्ष लाना है। इस अवसर पर प्रेस क्लब के नव-निर्वाचित अध्यक्ष दीपक शर्मा ने भारत रक्षा मंच के सभी पदाधिकारियों का धन्यवाद दिया और कहा कि समाज हित हेतु प्रत्येक कार्य में उनकी टीम द्वारा निष्पक्ष रुप से पत्रकारिता की जाएगी। इस अवसर पर प्रेस क्लब के पदाधिकारियों ने भारत रक्षा मंच के के पदाधिकारियों को सुंदर कार्यक्रम के लिए धन्यवाद दिया, सम्मानित करने वालों में भारत रक्षा मंच प्रांत संगठन मंत्री आशीष बाजपेई, प्रांत उपाध्यक्ष पंकज नंदा, प्रांत उपाध्यक्ष महिला मंच पूजा नंदा, नगर संगठन मंत्री कन्हैया नगर उपाध्यक्ष अमित सोनकर, नगर उपाध्यक्ष समीर गांधी के अलावा अध्यक्ष दीपक शर्मा, उपाध्यक्ष बबलू सैनी, महासचिव अनिल सैनी, सचिव तोषेन्द्र पाल, कोषाध्यक्ष योगराज पाल, निदेशक मुनीश शर्मा व नितिन कुमार, दीपक अरोड़ा, सुभाष सक्सेना, राहुल सक्सेना, अनूप सैनी, ब्रह्मानंद चैधरी, अश्वनी उपाध्याय, गौरव वत्स, मिक्की जैदी आदि अनेक पत्रकारगण मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *