
रिपोर्ट रुड़की हब
रुड़की।।भारतीय जनता पार्टी जिला रुड़की में संगठनात्मक जिम्मेदारी के तहत नई नियुक्ति की गई है। भाजपा जिला अध्यक्ष डॉ. मधु सिंह ने पत्र जारी करते हुए अंकित गौतम को भाजपा जिला कार्यालय सह-प्रभारी नियुक्त किया है।

यह नियुक्ति भाजपा उत्तराखंड के संगठन महामंत्री श्री अजय कुमार जी एवं जिला प्रभारी श्री आदित्य चौहान जी के विचार-विमर्श के उपरांत की गई है। नियुक्ति पत्र में डॉ. मधु सिंह ने कहा कि पार्टी संगठन को और मजबूत बनाने के उद्देश्य से यह दायित्व सौंपा गया है।

उन्होंने आशा व्यक्त की है कि अंकित गौतम अपने दायित्वों का निर्वहन निष्ठा और समर्पण के साथ करेंगे तथा संगठन के कार्यों को आगे बढ़ाने में अहम भूमिका निभाएंगे।

