रिपोर्ट रुड़की हब
रुड़की।।रूडकी के नेहरु स्टेडियम के सामने स्थित आई आई ऍफ़ टी रूडकी ने एक बार फिर से शिक्षा नगरी के नाम से मशहूर रूडकी शहर का नाम रोशन किया है इस बार आई आई ऍफ़ टी रूडकी के द्वारा गोवा में आयोजित एशियन फैशन अवार्ड कार्यक्रम में इमर्जिंग फैशन अवार्ड जीतकर देश भर में रूडकी शहर का नाम रोशन किया है इस कार्यक्रम में देश के बड़े बड़े डिजाइनर ने भाग लिया था लेकिन आई आई ऍफ़ टी रूडकी ने सभी को पीछे छोड़कर एशियन फैशन अवार्ड पर कब्ज़ा कर लिया है देश भर में यह अवार्ड सिर्फ आई आई ऍफ़ टी रूडकी ने ही हासिल किया है
बता दे की आई आई ऍफ़ टी रूडकी के द्वारा आज नेहरु स्टेडियम के सामने स्थित अपने कार्यालय पर एक प्रेसवार्ता का आयोजन किया गया जिसमे उनके द्वारा बताया गया की उनके संस्थान की टीम ने इन्द्रधनुष थीम पर अपना कलेक्शन पेश किया संस्थान की डाइरेक्टर नीलम बत्रा के मार्ग दर्शन में तैयार किये गए कलेक्शन ने कार्यक्रम में बॉलीवुड से लेकर देश के बड़े बड़े डिजाइनर के कलेक्शन को पीछे छोड़ते हुए एशियन फैशन अवार्ड पर कब्ज़ा कर लिया नीलम बत्रा के द्वारा बताया गया की उनके संस्थान की छात्राओं ने यह कलेक्शन महीनो की मेहनत के बाद तैयार किया था जिसमे देश भर में मिसाल पेश की है इस कलेक्शन को तैयार करने में वंशिका अग्रवाल,शिवानी दाबसा,स्वाति ध्यानी,अम्बिका सैनी,सिमरन,कृति त्यागी,देविका यादव अंजू,शैली और आर्ची त्यागी शामिल रही है