रिपोर्ट रुड़की हब
रुड़की।।लक्सर गन्ना समिति के चुनाव में डायरेक्टर पद पर अनुराग ने शानदार जीत दर्ज की है। अनुराग को कुल 21 वोट मिले जबकि उनके प्रतिद्वंदी को मात्र 6 वोट ही हासिल हो सके। इस तरह अनुराग ने 15 वोटों के अंतर से निर्णायक जीत हासिल करते हुए डायरेक्टर पद अपने नाम किया।
जीत के बाद अनुराग ने अपने समर्थकों और क्षेत्रवासियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह जीत सिर्फ उनकी नहीं बल्कि क्षेत्र के किसानों की जीत है। उन्होंने कहा कि अब प्राथमिकता रहेगी कि क्षेत्र के गन्ना किसानों को उनका उचित मूल्य दिलाया जाए और फसलों की अच्छी पैदावार के लिए हर संभव प्रयास किए जाएं।
अनुराग ने यह भी कहा कि वे समिति के माध्यम से किसानों की आवाज़ शासन-प्रशासन तक पहुंचाएंगे और सुनिश्चित करेंगे कि किसी भी किसान का शोषण न हो। उनकी टीम का फोकस रहेगा पारदर्शिता, ईमानदारी और किसान हितों की रक्षा पर।
स्थानीय किसानों में भी अनुराग की जीत को लेकर खुशी का माहौल है। सभी को उम्मीद है कि अब गन्ना समिति में बदलाव देखने को मिलेगा और किसानों की समस्याओं का समाधान प्राथमिकता पर होगा।