आनन्द स्वरुप आर्य सरस्वती विद्या मन्दिर के छात्र-छात्राओं ने फिर लहराया परचम

रिपोर्ट रुड़की हब
रुड़की।।
आनन्द स्वरुप आर्य सरस्वती विद्या मन्दिर के छात्र-छात्राओं ने बारहवीं के सीबीएसई बोर्ड की परीक्षा परिणामों में एक बार फिर जबरदस्त सफलता प्राप्त की। इस वर्ष विद्यालय के छात्र-छात्राओं का बारहवीं का परीक्षा परिणाम 98 प्रतिशत रहा है। रुड़की नगर का प्रतिष्ठित विद्यालय आनन्द स्वरुप आर्य सरस्वती विद्या मन्दिर रुड़की का ऐसा पहला विद्यालय है जो गत अनेक वर्षों से लगातार नगर में अपने अच्छे, उत्तम और प्रशंसनीय परीक्षा परिणामों के लिये चर्चा का केन्द्र रहा है।


विद्यालय में हर तरफ खुशी का वातावरण बना हुआ है। अध्यापक एवं अध्यापिकाओं ने सभी विधार्थियों को उनके परीक्षा परिणामों के लिये बधाई दी। विद्यालय की प्रबन्ध समिति एवं प्रधानाचार्य जी ने सभी छात्रों को उज्जवल भविष्य के लिये शुभाशीष दिया एवं उनके प्रकाशमयी भविष्य के लिये मंगल प्रार्थना एवं शुभकामनायें दी।
विद्यालय के प्रबन्धक डॉ. रजत अग्रवाल एवं प्रधानाचार्य अमर दीप सिंह ने कहा कि विद्यालय परिवार के भरसक प्रयासों से आज विद्यालय के छात्र श्रेष्ठ परीक्षा परिणाम एवं उत्तम संस्कारों को प्राप्त कर रहे हैं। आज विद्यालय के छात्र देश-विदेश में भी विद्यालय, परिवार व अपने नगर का नाम आलोकित कर आनन्द स्वरुप आर्य सरस्वती विद्या मन्दिर को ऊँचाइयों पर ले जाने के लिए कृतसंकल्प है।

विद्यालय के कला वर्ग में आभा चौधरी (प्रथम) ने 96.6 प्रतिशत अंक प्राप्त किये।
विद्यालय के विज्ञान वर्ग में अंशुल त्यागी (प्रथम) ने 93.8 प्रतिशत अंक प्राप्त किये।
विद्यालय के कॉमर्स वर्ग में सार्थक शर्मा (प्रथम) ने 85.6 प्रतिशत अंक प्राप्त किये।

विद्यालय के सर्वश्रेष्ठ 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले 13 भैया/बहिनः-
आभा चौधरी 96.06 प्रतिशत अंक भारती वर्मा 95 प्रतिशत अंक
अगम प्रजापति 94.08 प्रतिशत अंक अंशुल त्यागी 93.08 प्रतिशत अंक
जाहन्वी शान्डिल्य 92.08 प्रतिशत अंक मुस्कान गोयल 92.06 प्रतिशत अंक
दिव्यांशी शर्मा 91.08 प्रतिशत अंक अनन्त पंवार 91.06 प्रतिशत अंक
प्रियांशु 91.02 प्रतिशत अंक खुशी सैनी 91 प्रतिशत अंक
वैभव शर्मा 90.06 प्रतिशत अंक स्नेहा नेगी 90.02 प्रतिशत अंक
वंशिका त्यागी 90 प्रतिशत अंक
विद्यालय में ससम्मान उत्तीर्ण होने वाले कुल भैया-बहिनों की संख्या 74 रही।

विशेषः-
अगम प्रजापति, दिव्यांशी शर्मा, वंशिका, मुग्धा ने संगीत विषय में 100/100 अंक प्राप्त किये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *