रिपोर्ट रुड़की हब
रुड़की। आदर्श नगर में उत्तराखंड जल संस्थान द्वारा लगाए जा रहे ट्यूबवेल का मुहर्त नगर विधायक प्रदीप बत्रा व वार्ड पार्षद राजेश्वरी कश्यप द्वारा किया गया। इस ट्यूबवेल के लगने के बाद वार्ड में पानी की समस्या दूर होगी।
रुड़की के आदर्शनगर में ट्यूबवेल का उद्घाटन करते हुए विधायक प्रदीप बत्रा ने कहा विकास कार्य लगातार सभी वार्डों में कराए जा रहे हैं और आदर्श नगर में आज जो ट्यूबवेल का मुहूर्त किया गया निश्चित ही नगर वासियों को इसका लाभ मिलेगा
पार्षद प्रतिनिधि सचिन कश्यप ने बताया कि वार्ड आदर्श नगर का ट्यूबवेल के लिए पिछले कई वर्षों से प्रयास किया जा रहा था और जल संस्थान द्वारा मशीन 3 दिन पहले ही वार्ड में आ गई थी मगर कुछ लोगों ने विकास कार्य का विरोध किया इसी लिए कार्य रुका हुआ था। वहीं खंजरपुर निवासी प्रताप सिंह ने अपनी जमीन के सामने ट्यूबवेल लगाने के लिए जल संस्थान को लिखित में पत्रक दिया
जल संस्थान अवर अभियंता हिमांशु त्यागी ने कहा कि अभी सिर्फ आदर्श नगर में ट्यूबवेल का कार्य शुरू करा गया है और जल्द ही और विकास कार्य भी शुरू किए जाएंगे
वार्ड पार्षद राजेश्वरी कश्यप ने बताया लगभग 15 वर्ष पहले आदर्श नगर में टूबवेईल लगाया गया था और अब जनसंख्या दिन पर दिन बढ़ती जा रही है इसको देखते हुए पानी की विकट समस्या आ रही थी इसलिए ट्यूबवेल को लगाने के लिए निरंतर प्रयास किया जा रहा था। उसी के फल स्वरुप यह ट्यूबवेल पास हुआ। इस अवसर पर पार्षद वर्णिका चौधरी, पार्षद वीरेंद्र गुप्ता ओबीसी मोर्चा जिला अध्यक्ष अनुज सैनी, योगेंद्र धीमान, सुभाष कश्यप, धर्मवीर शर्मा,रामकिशन वर्मा,देशबंधु सैनी, महेंद्र धीमान, संजय ,लक्ष्मी चंद, त्रिभुवन सैनी, नंदी महता,स स ठाकुर,रामपाल कश्यप, महता जी, बी स कपूर,हरी उपाध्याय,रजत शर्मा,निखिल वर्मा,बी डी शर्मा आदि मौजूद रहे।