आगामी 75 वें स्वतंत्रता दिवस को देखते हुए मेयर गौरव गोयल ने की पार्षदों व नगर के गणमान्य नागरिकों के साथ बैठक ,आज़ादी का अमृत महोत्सव” के तहत चौराहों व डिवाइडर पर लगी लाइटों को भी सजाया जाएगा


रिपोर्ट रुड़की हब
रुड़की।स्वतंत्रता दिवस समारोह के कार्यक्रमों आयोजन के विषय में निगम सभागार में मेयर गौरव गोयल की अध्यक्षता में पार्षदों व नगर के गणमान्य नागरिकों की बैठक आयोजित की गई।बैठक में कार्यक्रमों की रूपरेखा पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए मुख्य नगर आयुक्त व जॉइंट मजिस्ट्रेट रूडकी विजय नाथ शुक्ला ने बताया कि इस वर्ष पूरा देश


आज़ादी की 75 वीं वर्षगांठ “आज़ादी का अमृत महोत्सव” के रूप में मना रहा है,इसलिये रूडकी नगर में भी राष्ट्रवाद और देशभक्ति की झलक देखने को मिलेगी।पूरे नगर में निगम की ओर से तिरंगे झंडे वितरित किये जायेंगे और तेरह अगस्त से हर घर पर तिरंगा पहराने के लिए नगर वासियों को जागरूक किया जाएगा,साथ ही नगर में पहली

बार विशाल तिरंगा यात्रा (फ्लैग मार्च) निकाली जाएगी।उन्होंने कहा कि 13 से 16 अगस्त तक नगर में विशेष सफाई अभियान,टीकाकरण,नगर में जलभराव से निजात के लिए विशेष पंप गाड़ियों की व्यवस्था की जाएगी।मेयर गौरव गोयल ने कहा कि प्रधानमंत्री के आह्वान पर आज़ादी के सपूतों की कुर्बानियों को याद करते हुए विशेष आयोजन निगम द्वारा किये जायेंगे,जिनमें नगर वासियों की भागीदारी भी रहेगी।मेयर गोयल ने यह भी बताया कि स्वतंत्रता दिवस पर नगर के सभी प्रमुख चौराहों एवं डिवाइडरों पर लगी लाइटो को भी आकर्षक रूप से सजाया


जाएगा,जिससे सभी चौराहे जगमग रहेंगे।स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रमों में इस वर्ष भव्य कवि सम्मेलन व मुशायरा अंतरराष्ट्रीय शायर अफजल मंगलौरी के संयोजन में 14 अगस्त को निगम सभागार में आयोजित किया जाएगा,जिसमें पहली बार स्थानीय कवियों के अलावा देश के नामचीन कवि,शायर,शायरात व कवियित्रियों को आमंत्रित किया जाएगा।कार्यक्रमों की श्रंखला में पन्द्रह अगस्त को को प्रातः निगम भवन पर ध्वजारोहण किया जाएगा ।
प्रभातफेरी के संयोजक- हरिमोहन व मास्टर राम स्वरूप,बीटी गंज ध्वजारोहण के संचालक-पार्षद विवेक चौधरी,सांस्कृतिक कार्यक्रम की संयोजक-सावित्री मंगला,कुष्ठ आश्रम में फल वितरण के संयोजक-पार्षद जेपी शर्मा,अनूप राणा, धर्मवीर पिंकी,सुभाष सरीन, ईश्वर लाल शास्त्री,रस्साकशी संयोजक -अनूप राणा व राकेश गर्ग,दंगल संयोजक-पूर्व सांसद राजेंद्र बाड़ी व अनूप राणा,शहीद स्मारक सुनहरा के संयोजक-धीर सिंह, काविश मित्तल व धर्मवीर पिंकी,दीपदान कार्यक्रम संयोजक-श्रीमती मनीषा बत्रा,सावित्री मंगला,राखी चंद्रा,पूजा नन्दा व कोमल रानी,पौधरोपण कार्यक्रम संयोजक-मो.मुबाशिर को सर्वसम्मति से बनाया गया।कार्यकम का संचालन करते हुए नगर निगम के कार्यालय अधीक्षक अब्दुल क़य्यूम ने बताया कि इस वर्ष नगर में पहली बार भव्य आयोजन किये जा रहे है और नगर की जनता में भी विशेष रुचि है।इस अवसर पर सहायक नगर आयुक्त एसपी गुप्ता,पूर्व पालिकाध्यक्ष दिनेश कौशिक,हाजी रिजवान अहमद,पार्षद हेमा बिष्ट,विवेक चौधरी,मनोज कुमार,रमेश जोशी,संजय कश्यप,मनोज कुमार,विजय सिंह रावत,संजीव राय,चौधरी धीर सिंह,जेपी शर्मा,पार्षद अनूप राणा,पंकज नंदा,अविनाश त्यागी,कविश मित्तल,अनूप शर्मा,दीपक मित्तल,पत्रकार व गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *