4 दिन से लापता बैंक कर्मी का शव आसफनगर झाल से बरामद, पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया सिविल अस्पताल


रिपोर्ट रुड़की हब
रुड़की
। 4 दिन से लापता बैंक कर्मी का शव आसफनगर से बरामद हो गया। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है वहीं सिविल अस्पताल में परिजनों और ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा हो रही है जिसको देखते हुए पुलिस बल भी तैनात किया गया है।
रुड़की गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के मतलब पुर निवासी 40 वर्षीय विक्रम सैनी जोकि एसबीआई की मुख्य शाखा में कार्यरत है 9 अप्रैल की शाम एक फोन आने के बाद घर से निकले थे और उसके बाद लापता हो गए थे। अगले दिन उनकी बाइक सोलानी पार्क के समीप स्थित गंग नहर किनारे लावारिस स्थिति में बरामद हुई थी। परिजनों ने तीन लोगों का नाम लेते हुए अपहरण का आरोप लगाया था पुलिस ने तहरीर के आधार पर विरेंद्र कुमार गुप्ता, अशोक कश्यप और पप्पू के नाम अपहरण की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी थी। इसके साथ ही ग्रामीण और परिजन भी लगातार गंगनहर कोतवाली में डेरा डाले हुए थे बताया गया है कि आज सुबह 1 शव आसफ नगर झाल से बरामद हुआ जिसकी शिनाख्त विक्रम सैनी के रूप में हुई। शिनाख्त के बाद पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भिजवा दिया वही विक्रम सैनी की मृत्यु की जानकारी मिलने के बाद परिजनों एवम ग्रामीणों की भीड़ रुड़की सिविल अस्पताल में लग गई। वहीं भारी भीड़ को देखते हुए एहतियात के तौर पर सिविल अस्पताल में पुलिस बल भी तैनात किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *