वाकई बेशकीमती है पुलवामा शहीदों के परिजनों की सहायतार्थ मानकपुर विद्यालय के बच्चों द्वारा भेजा गया यह चैक
झबरेड़ा(संदीप तोमर)। गत 14 फरवरी को पुलवामा आत्मघाती हमले में भारत के 44 जवान शहीद हुए थे, जिससे पूरा देश शहीदों के परिवार को सांत्वना एवं अपनी अपनी ओर से मदद भी कर रहा है। इसी कड़ी में आज गांव मानकपुर आदमपुर के आदर्श उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के बाल संसद के छात्र-छात्राओं ने अपनी पॉकेट मनी से 8500 रुपये जुटा कर शहीदों के परिजनों की सहायता हेतु एक चेक मुख्यमंत्री राहत कोष के नाम एसडीम भगवानपुर दीपेंद्र सिंह नेगी को दिया। एसडीम भगवानपुर ने कहा यह छात्र-छात्राओं का देश प्रेम है कि जिन्होंने अपनी पॉकेट मनी से शहीदों के परिजनों के लिए सहायता राशि दी है उनके द्वारा की गई है सहायता बेशकीमती है। मैं ऐसे बच्चों और उनके अभिभावकों को शुभकामनाएं देता हूं। उक्त स्कूल के अध्यापकों को भी बधाई देता हूं। छात्र-छात्राओं के साथ उपस्थित हुए अनुभव एडवोकेट ने कहा मानकपुर आदमपुर के स्कूली छात्र- छात्राओं द्वारा किया गया कार्य बहुत ही सराहनीय है। जिसकी जितनी प्रशंसा की जाए कम है। यह हमारे बच्चों को देशभक्ति की भावना सिखाता है। इस अवसर पर छात्रा कुमारी हिमानी, कुमारी मनीषा, कुमारी प्रिया ,वंश कुमार, खुशी सैनी, कुमारी वंदना ,प्रधानाचार्य विराज सैनी, अध्यापक पंकज कुमार, अभिभावक संघ के अध्यक्ष रामवीर सिंह, अनुभव एडवोकेट आदि उपस्थित रहे।