योग दिवस पर भारत विकास परिषद में सहजयोग द्वारा कराया गया आत्मसाक्षात्कार

 

रिपोर्ट रुड़की हब

रुड़की-आज अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर भारत विकास परिषद, रुड़की की ‘अविरल’ शाखा के द्वारा एक vertual मीटिंग की गई, जिसमें रमा गुप्ता महिला संयोजिका ने योग की मुद्राए सिखाई।

इस अवसर पर सहजयोग रुड़की की ओर से श्रीमती अमिता गुप्ता ने, भारत विकास परिषद के 50 से भी अधिक सदस्यों को परम पूज्य श्री माताजी श्री निर्मला देवी जी की कृपा से आत्म साक्षात्कार का अनुभव कराया। श्रीमती अमिता गुप्ता ने बताया कि हमारे अंदर छिपी हुई कुंडलिनी नाम की ईश्वरीय शक्ति के जागरण से हम निर्विचार चेतना को अनुभव करते हैं तथा ध्यान की आनंदपूर्ण स्थिति में चले जाते हैं। उन्होंने बताया कि श्री माताजी की कृपा से ही कुंडलिनी का जागरण संभव है। जब हमारी कुंडलिनी जागृत होती है तब हम अपने सिर के ऊपर तथा हथेलियों पर शीतल चैतन्य लहरियों का अनुभव करते हैं। हमारे भीतर स्थित सभी सातों चक्र सक्रिय हो जाने से हम सभी प्रकार के शारीरिक, मानसिक, बौद्धिक लाभ प्राप्त होने के साथ आध्यात्मिक उन्नति प्राप्त करते हैं। अमिता गुप्ता जी के अनुसार सहजयोग ही एकमात्र विकल्प है जिसके द्वारा हम सब तनावमुक्त तथा आनंदमय जीवन व्यतीत कर सकते हैं।
संस्था की अध्यक्षा श्रीमती मधु जैन ने सबका स्वागत किया और योग दिवस के महत्व पर प्रकाश डालते हुए प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी को महान युग प्रवर्तक बताया।
इस ऑनलाइन कार्यक्रम में जुड़े भारत विकास परिषद के मुख्य संरक्षक डॉ सतेंद्र मित्तल ने कहा कि आज के ध्यान कार्यक्रम से सभी लोगों ने आंतरिक शांति तथा निर्विचारिता का अनुभव किया। सचिव श्रीमती रीति वर्मा ने कहा कि सहजयोग द्वारा ध्यान से अभूतपूर्व आनंद व शान्ति का अनुभव हुआ। उन्होंने सभी का आभार व्यक्त किया। डॉ संगीता सिंह तथा अनेक लोगों ने सहजयोग ध्यान के कार्यक्रम को नियमित रूप से चलाने का आग्रह किया।
श्री मति अमिता गुप्ता

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *