शराब कारोबारियों ने की राजस्व माफ करने की सरकार से मांग, राजस्व माफ ना हुआ तो कारोबार चलाना पड़ सकता है बेहद भारी


सनत शर्मा
Sanat Sharma उत्तराखंड में लॉकडाउन के चलते अब शराब कारोबारियों के सामने कारोबार चलाना बड़ा मुश्किल हो चुका है । रूडकी के नेहरू नगर में हरिद्वार ज़िले के तमाम शराब कारोबारियों की बैठक हुई जिसमें लॉकडाउन के दौरान के समय का तमाम राजस्व को माफ करने की सरकार से मांग की गई। शराब कारोबारियों का आरोप है कि लॉकडाउन में शासन द्वारा लगाए गए प्रतिबन्धों के बावजूद शराब की बिक्री बेहद कम रह गई है इस लिए शराब कारोबारियों के सामने बड़ी परेशानी खड़ी हो गई है।

शराब कारोबारी जुगेंद्र कुमार और प्रवीण कुमार ने बैठक के दौरान बताया कि प्रदेश सरकार ने जो एसओपी जारी की है उसमें नगर पंचायत और नगर निगम के क्षेत्र में आने वाली मदिरा की सभी दुकानों को भी बंद करने के आदेश जारी किए गए हैं प्रदेश में 3 मई तक पूर्ण लौकडाउन लगा दिया गया है जिससे शराब ठेकेदारों के सामने राजस्व देना बेहद मुश्किल भरा है ठेकेदारों ने इस अवधि का राजस्व माफ किये जाने की सरकार से मांग की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *