विशंभर सहाय ग्रुप आफ इंस्टीट्यूशंस मे स्वर्गीय श्रीमती खेमवती जी की दसवीं पुण्यतिथि पर नृत्य ,मेहंदी एवं रंगोली प्रतियोगिता का किया गया आयोजन


रिपोर्ट रुड़की हब
रुड़की।।आज विशंभर सहाय ग्रुप आफ इंस्टीट्यूशंस संचालित रूपचंद शर्मा एजुकेशन ट्रस्ट ने अपने महाविद्यालय की संस्थापक सदस्य स्वर्गीय श्रीमती खेमवती जी की दसवीं पुण्यतिथि पर नृत्य ,मेहंदी एवं रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया।


इस अवसर पर मुख्य अतिथि संस्थान के सचिव चंद्र भूषण शर्मा ने कहा कि हर किसी को अपने पूर्वजों की याद में कुछ ना कुछ सामाजिक कार्य करते रहने चाहिए जिससे वह अपने पूर्वजों को तो याद करते ही हैं साथ-साथ समाज के अच्छे कार्य में भी अपना सहयोग प्रदान करते हैं।

इस अवसर पर संस्थान के कोषाध्यक्ष सौरव भूषण शर्मा ने कहा कि हमारे ट्रस्ट की संस्थापक सदस्य स्वर्गीय श्रीमती खेमवती शर्मा जी कि आज दसवीं पुण्यतिथि है उनकी याद में महाविद्यालय नृत्य,सामूहिक नृत्य,रंगोली एवं मेहंदी की हरिद्वार जनपद के महाविद्यालय एवं कॉलेज, स्कूलों में शिक्षक ग्रहण कर रहे छात्राओं की प्रतियोगिता करता है जिसमें प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले को ट्रॉफी एवं नगद पुरस्कार धनराशि भी महाविद्यालय की ओर से प्रदान की जाती है।


इस अवसर पर संस्थान के मैनेजिंग डायरेक्टर गौरव भूषण शर्मा ने कहा कि इस तरह के आयोजनों से छात्राओं की छुपी हुई प्रतिभा निखर कर सामने आती है और उन्हें एक अच्छा मंच मिलता है अपनी प्रतिभा दिखाने का आज के युग में शिक्षा के साथ-साथ ऐसी गतिविधियों में भी विद्यार्थियों को अव्वल आना चाहिए।
इस अवसर पर नृत्य में प्रथम स्थान आनंद स्वरूप सरस्वती विद्या मंदिर द्वितीय स्थान महावीर इंटरनेशनल स्कूल एवं डी ए वी डिग्री कॉलेज एवं तृतीय दिल्ली पब्लिक स्कूल एवं फोनिक्स कॉलेज स्थान प्राप्त किया।
रंगोली में प्रथम स्थान डी ए वी कॉलेज द्वितीय स्थान राज कमल डिग्री कॉलेज एवं तृतीय एस डी कॉलेज रुड़की स्थान प्राप्त किया।
मेहंदी में प्रथम स्थान क्वांटम विश्वविद्यालय द्वितीय स्थान विशंभर सहाय डिग्री कॉलेज तृतीय स्थान भारती स्कूल ऑफ़ नर्सिंग प्राप्त किया।
प्रतियोगिता में दिल्ली पब्लिक स्कूल, एस डी गर्ल्स पीजी कॉलेज, आनंद स्वरूप आर्य कालेज,चमन लाल डिग्री कॉलेज, डी ए वी डिग्री कॉलेज, बिशम्भर साहय डिग्री कॉलेज, महावीर इंटरनेशनल स्कूल, फोनिक्स कालेज, क्वान्टम वि०वि०, राज कमल पीजी कॉलेज, धनोरी पीजी कॉलेज, कुन्ती नमन कालेज ने प्रतिभा किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *