विधायक उमेश कुमार ने पेश की मानवता की मिशाल, सऊदी अरब में बेटे की सड़क दुर्घटना में मौत के बाद परिजन नही ला पा रहे थे बेटे का शव



रिपोर्ट रुड़की हब
हरिद्वार।
विधायक उमेश कुमार सिर्फ एक नेता के तौर पर नही बल्कि एक समाजसेवी के तौर पर भी जाने जाते हैं । हरिद्वार जिले के भगवानपुर के खुब्बनपूर के पार्थिव शरीर को परिजन उत्तराखंड लाने में असमर्थ थे ऐसे में किसी ने उन्हे बताया कि एक ही व्यक्ति हैं जो आपकी मदद कर सकते हैं। *उमेश कुमार।*

जिसके बाद परिजन विधायक उमेश कुमार के पास पहुंचे तो तुरंत ही विधायक उमेश कुमार ने सऊदी अरब में संपर्क करके उनके बेटे का पार्थिव शरीर वापस लाने की प्रक्रिया शुरू कर दी और गुरुवार को पार्थिव शरीर गांव पहुंचा।
सऊदी अरब में ड्राइवरी करने गए युवक की वहां हुई मृत्यु के बाद बृहस्पतिवार की सुबह विधायक उमेश कुमार पार्थिव शरीर को लेकर खुब्बनपुर गांव पहुंचे।

भगवानपुर के खुब्बनपुर निवासी सुमित कुछ दिनों पहले काम के सिलसिले में सऊदी अरब गया था। जहां पर वह ड्राइवर के रूप में काम कर रहा था। लगभग दो हफ्ते पहले गाड़ी चलाते हुए सुमित की एक रोड़ दुर्घटना में दुखद मृत्यु हो गई थी। मृत्यु की जानकारी मिलने पर परिजनों ने उसके शव को भारत लाने की पूरी कोशिश की लेकिन उसके शव को यहां नहीं ला सके। उसका शव वहीं मोर्चरी में सुरक्षित रखा रहा।
अंत में थक हारकर परिजनों ने खानपुर विधायक से गुहार लगाई। विधायक उमेश कुमार ने तत्काल ही सऊदी अरब और भारत में संबंधित अधिकारियों से बात की ओर सुमित के पार्थिव शरीर को भारत लाने की अनुमति मिलने पर उसको भारत उनके गांव खुब्बनपुर लाने की व्यवस्था कराई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *