उत्तरांचल पंजाबी महासभा जिला रुड़की की सेंट्रम होटल रुड़की में की गई बैठक, प्रदेश उपाध्यक्ष संजीव ग्रोवर रहे मौजूद, अध्यक्ष करमजीत खोखर ने बैठक का संचालन

रिपोर्ट रुड़की हब
रुड़की-
दिनांक 5/9/2021 को उत्तरांचल पंजाबी महासभा जिला रुड़की की बैठक सेंट्रम होटल रुड़की में की गई बैठक की अध्यक्षता प्रदेश उपाध्यक्ष श्री संजीव ग्रोवर व मुख्य अतिथि श्री हंसराज सचदेवा जी रहे बैठक का सफल संचालन उत्तरांचल पंजाबी महासभा के जिलाध्यक्ष करमजीत सिंह खोखर द्वारा किया गया

बैठक मुख्य रूप मंगलौर कार्यकारिणी का गठन व जिला कार्यकारिणी मैं नवनिर्वाचित सदस्यों की घोषणा के साथ संगठन को मजबूती प्रदान करने के उद्देश्य के साथ ही पंजाबी समाज से भाई रोहित अरोड़ा जोकि सर्व समाज के लिए रुड़की शहर में मात्र ₹5 थाली जो कि कोई बिजनेस नहीं लोगों को जरूरतमंदों को खाना खिलाने का काम कर रहे हैं इस सोच के साथ कि किसी जरूरतमंद व्यक्ति की गैरत को भी ठेस ना पहुंचे सिर्फ इस बात को लेकर उन्होंने थाली का रेट मात्र ₹5 रखते हुए इस कार्य को शुरू किया और आज वह रोज मात्र ₹5 थाली के हिसाब से रोज लगभग 500 600 जनों को भोजन करवा रहे हैं जबकि उनका लक्ष्य दिन में 1000 से 1500 व्यक्तियों को मात्र ₹5 में भोजन कराने का है कि सोच को लेकर चले और उसे करके दिखाया को मुख्य रूप से सम्मानित करने का काम भी आज उत्तरांचल पंजाबी महासभा द्वारा किया गया

बैठक का सफल संचालन करते हुए उत्तरांचल पंजाबी महासभा के जिला अध्यक्ष करमजीत सिंह खोखर द्वारा मंगलौर कार्यकारिणी की घोषणा करते हुए बताया कि मंगलौर अध्यक्ष के पद पर श्री गुलशन अरोड़ा, मंगलौर महामंत्री के पद पर श्री विनोद पबरेजा, मंगलौर कोषाध्यक्ष के पद पर श्री दिनेश मदान को नियुक्त करने के साथ ही उत्तरांचल पंजाबी महासभा महिला विंग मंगलौर अध्यक्ष के पद पर श्रीमती मीना पबरेजा,महामंत्री महिला विंग श्रीमती रोजी पाहुजा, प्रवक्ता महिला विंग श्रीमती सीमा अरोड़ा जी को बधाई दी गई साथ ही उत्तरांचल पंजाबी महासभा की जिला कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए उत्तरांचल पंजाबी महासभा के जिला अध्यक्ष करमजीत सिंह खोखर के द्वारा दीपक अरोड़ा अरोड़ा वाइस चेयरमैन कैंटोनमेंट बोर्ड को जिला उपाध्यक्ष उत्तरांचल पंजाबी महासभा व ओम वाधवा को जिला सह संगठन सचिव,जय मेहता को जिला सचिव,सौरभ भाटिया को जिला मंत्री के पद पर व श्रीमती किरण भाटिया जी पूर्व ( पार्षद ) को प्रदेश सचिव उत्तरांचल पंजाबी महासभा महिला के पद पर नियुक्त कर कार्यकारिणी का विस्तार किया गया बैठक का सफल संचालन करते हुए उत्तरांचल पंजाबी महासभा के जिला अध्यक्ष करमजीत सिंह खोखर ने कहा की आज मंगलौर कार्यकारिणी की घोषणा करते हुए मुझे बहुत ही हर्ष महसूस हो रहा है क्योंकि आज से पहले मंगलौर में पंजाबी समाज के उत्थान को लेकर जो भी कार्यक्रम किए जा रहे थे शायद मैं उस में अपनी पूर्ण भागीदारी नहीं निभा पाया जोकि नवनियुक्त कार्यकारिणी के मार्फत पूरी कर पाऊंगा मेरा पूर्ण विश्वास है के नवनियुक्त कार्यकारिणी आज से पहले भी जैसे समाज के लिए कार्य करते हैं वैसे ही आगे से और बढ़-चढ़कर कार्य करते रहेंगे

बैठक में मुख्य अतिथि श्री हंसराज सचदेवा जी ने कहां की मुझे बहुत खुशी है के उत्तरांचल पंजाबी महासभा द्वारा पंजाबी समाज में हर वर्ग तक पहुंचने की कोशिश की जा रही है और संगठन को बढ़ाने पर जोर दिया जा रहा है और आज मैंने यह महसूस किया है कि जिस उद्देश्य को लेकर उत्तरांचल पंजाबी महासभा का गठन हुआ था हमारे बच्चे हमारे साथी हमारे पदाधिकारी उस सोच को आगे बढ़ाने के लिए दिलो जान से लगे हुए हैं मुझे फक्र है उत्तरांचल महासभा की समस्त कार्यकारिणी पर जो एक सोच और एक नेक उद्देश्य के साथ आगे बढ़ रहे हैं

बैठक की अध्यक्षता करते हुए प्रदेश उपाध्यक्ष श्री संजीव ग्रोवर जी ने कहा कि इसमें कोई दो राय नहीं है उत्तरांचल पंजाबी महासभा जिन उद्देश्यों को जिस सोच के साथ चली थी आज उसमें संगठन के सभी साथी बहुत अच्छी सोच और सक्रियता के साथ संगठन को आगे लेकर बढ़ रहे हैं वह दिन दूर नहीं है जब उत्तरांचल पंजाबी महासभा जिला महा नगर तहसील के अलावा बूथ स्तर पर भी काम करती हुई पाई जाएगी आज भी ऐसा नहीं है कि हम लोग बूथ स्तर पर नहीं है लेकिन वह सक्रियता जैसी कि मैं सोचता हूं कि हमारे समाज का कोई भी व्यक्ति अपने आप को अकेला महसूस ना करें उसके साथ कोई भी वक्ता होती है कोई भी दुख दर्द होता है तो उसे यह अहसास हो कि चिंता की कोई बात नहीं है मेरा समाज व मेरा संगठन मेरे साथ खड़ा है अब इस सोच को ज्यादा दिन नहीं लगेंगे क्योंकि हमारी समस्त कार्यकारिणी जिस तरीके से कार्य करने का विस्तार कर सामाजिक कार्य कर रही है इसमें कोई दो राय नहीं कि जिस सोच के साथ उत्तरांचल पंजाबी महासभा का गठन हुआ था उस सोच पर हम खरे उतरेंगे
नवनियुक्त प्रदेश महिला सचिव श्रीमती किरण भाटिया जी ने कहा कि संगठन में मुझे जो जिम्मेदारी सौंपी है मुझे इस लायक समझा मैं संगठन की शुक्रगुजार हूं और संपूर्ण संगठन को आश्वस्त करना चाहती हूं कि मैं अपनी जिम्मेदारी को पूरी ईमानदारी के साथ निभाऊंगी
युवा अध्यक्ष हरदीप सिंह उर्फ (सनी) ने कहा कि उत्तरांचल पंजाबी महासभा हर वक्त हर समय जरूरतमंद और हर समुदाय के साथ खड़ी है हम अपने स्तर पर जितना हो सके लोगों की सेवा करते हैं फिर भी मेरी हाथ जोड़कर गुजारिश है कि किसी भी भाई किसी भी दोस्त को किसी भी तरह की सूरत व्यक्ति क्या पता चले जिसको कोई सहयोग कोई मदद ना मिल पा रही हो तो कृपया करके हमारे तक ऐसे शख्स का पता पहुंचाए ताकि संगठन द्वारा उस व्यक्ति उस शख्स को उसकी जो भी जरूरत है उसके अनुरूप उसकी मदद की जा सके
बैठक में मुख्य रूप से मंगलौर अध्यक्ष श्री गुलशन अरोड़ा जी,नवनियुक्त मंगलौर महामंत्री श्री विरेंद्र पबरेजा जी,नवनियुक्त मंगलूर प्रवक्ता श्री दिनेश जी,नवनियुक्त मंगलौर महिला अध्यक्ष श्रीमती मीना पबरेजा जी,नवनियुक्त मंगलौर महामंत्री श्रीमती रोजी पाहुजा जी,नवनियुक्त मंगलौर प्रवक्ता श्रीमती सीमा अरोड़ा जी,वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष गौतम गंभीर जी,जिला उपाध्यक्ष अमित सहदेव जी,जिला महामंत्री अमनदीप सिंह सोढ़ी जी,जिला सचिव कुनाल सचदेवा जी,जिला मंत्री भूपेंद्र सिंह उर्फ (बंटी) जी,जिला सचिव परमजीत सिंह (पम्मा) जी,जिला सलाहकार हरीश शर्मा जी,जिला मीडिया प्रभारी यश मेहंदीरत्ता जी,जिला प्रवक्ता कुशाल मिगलानी जी,जिला कोषाध्यक्ष नरेंद्र अहूजा जी,जिला मंत्री गुरचरण सिंह जी,जिला विधिक सलाहकार एडवोकेट अमरजीत सिंह जी,महानगर मीडिया प्रभारी दिलीप मेंदीरत्ता जी,महानगर कोषाध्यक्ष जितेंद्र बजाज जी,महानगर,महिला अध्यक्ष नीतू शर्मा जी,महानगर महिला महामंत्री अमरप्रीत कौर जी,कोषाध्यक्ष सोनिया गुलाटी जी,युवा महामंत्री रमनजीत सिंह जी,युवा उपाध्यक्ष गौरव दुआ जी,युवा कोषाध्यक्ष रोहित चांदना जी नरेंद्र भाई दलबीर सिंह जी और आशा पुजारी सुखबीर सिंह पवन अरोड़ा गौरव मेहता समेत उत्तरांचल पंजाबी महासभा के समस्त पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *