उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस ओबीसी विभाग द्वारा जातिगत जनगणना महिला आरक्षण और सामाजिक न्याय के विषय पर कार्यशाला का किया गया आयोजन



रिपोर्ट रुड़की हब
रुड़की।।उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस ओबीसी विभाग द्वारा जातिगत जनगणना महिला आरक्षण और सामाजिक न्याय के विषय पर

आयोजित कार्यशाला में कांग्रेस पार्टी के द्वारा किए गए कार्य एवं ओबीसी वर्ग के हित में कदम उठाए जाने के लिए अपना समर्थन दिया गया। कार्यक्रम में अनेक सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधि शामिल हुए।

इस अवसर पर ओबीसी विभाग के राष्ट्रीय कोऑर्डिनेटर एवं उत्तराखंड प्रभारी ऋषि चौधरी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने संगठन के अंदर भी 50% आरक्षण ओबीसी एससी एसटी और अल्पसंख्यक वर्ग के लिए निर्धारित किया है। साथ ही महिलाओं में 50 वर्ष से कम उम्र के युवाओं को भी संगठन में मौका देने का संकल्प लिया है।

इस अवसर पर डा. श्याम सिंह नाग्यान ने कहा कि ओबीसी वर्ग और महिलाओं के बिना किसी भी देश अथवा दल की प्रतिष्ठा को मजबूत नहीं किया जा सकता है।

राष्ट्रीय वीर गुर्जर सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनू गुर्जर ने कहा कि ओबीसी वर्ग की सभी जातियों को एकजुट होकर अपने अधिकारों की मांग एवं एक दूसरे के हितों की रक्षा करना चाहिए। समाज के एक बड़े वर्ग को पीछे छोड़़कर सामाजिक समरसता की कल्पना नहीं की जा सकती।


ओबीसी विभाग के प्रदेश अध्यक्ष आशीष सैनी ने सभी आगंतुक प्रतिनिधियों का स्वागत किया एवं उत्तराखंड राज्य में ओबीसी हितों की रक्षा के लिए निरंतर संघर्ष करने का संकल्प लिया। उन्होंने कांग्रेस नेतृत्व को ओबीसी वर्ग के हितों की ओर ध्यान आकर्षित करने के लिए धन्यवाद भी प्रेषित किया।

इस अवसर पर पूर्व राज्यमंत्री रकीत वालिया, पूर्व सांसद राजेंद्र बॉडी, प्रदेश महामंत्री राजकुमार सैनी, महानगर कांग्रेस अध्यक्ष राजेंद्र चौधरी, डा अनीस, सैनी जागृति मिशन के सुन्दरपाल सैनी, ऑल इंडिया सैनी समाज के नरेश सैनी, प्रजापति समाज के मेलाराम प्रजापति, पूर्व जिला अध्यक्ष तेलूराम पाल, अनिल भास्कर, रियासत अब्बासी, असगर अब्बासी, नवीन जैन, ममता पुरी, सरिता धीमान, आदेश सैनी, किसान कांग्रेस अध्यक्ष सेठपाल परमार, डा संगीता अग्रवाल, जसबीर प्रधान, नासिर परवेज, सौसिंह सैनी, समय सिंह सैनी, श्रीमती ग्रेस कश्यप, सरवर सागर, अरशद अली, सुशील कश्यप, जाकिर हसन, राजेंद्र श्रीवास्तव, मुब्श्शीर, शमशेर आदि ने अपने विचार व्यक्त किए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *