रिपोर्ट रुड़की हब
रुड़की।।आज दिनांक 17 जुलाई को उत्तराखंड के सांस्कृतिक पर्व हरेला के उपलक्ष में भारतीय जनता पार्टी ओबीसी मोर्चा जिला रुड़की द्वारा वृक्षारोपण का कार्यक्रम किया गया। वृक्षारोपण गंगोत्री पार्क, नहर किनारा रुड़की में किया गया। वृक्षारोपण के दौरान
भाजपा नेता कुलदीप तोमर ने कहा कि हाल ही में आकाशीय आपदा से पूरे प्रदेश में भारी नुकसान हुआ है। ऐसे में मेरे द्वारा अपने वार्ड का निरीक्षण किया गया जिसमें बहुत से क्षेत्रवासियों का काफी नुकसान हो गया और जो लोग बाहर के रहने वाले थे उनके घरों में तो कुछ भी नहीं बचा उन्हें सकुशल घर भिजवाने का काम किया, पार्षद पति कुलदीप तोमर ने अपनी तरफ से तो
मदद की ही स्थानीय विधायक प्रदीप बत्रा को भी मौके पर बुलाया गया और क्षेत्र में हुए नुकसान से वाकिफ कराया जिसमें विधायक जी ने भी मदद करने का आश्वासन दिया आपको बता दें लगातार पार्षद पति कुलदीप तोमर अपने क्षेत्र में जगह-जगह जाकर नुकसान का जायजा ले रहे हैं। उन्होंने कहा कि सभी
पार्षदों को अपने क्षेत्र का निरीक्षण करना चाहिए और नुकसान की जितनी भरपाई हो सके सरकार द्वारा किराए गई आपदा योजना से कराई जानी चाहिए ,वृक्षारोपण में उपस्थित प्रदेश अध्यक्ष ओबीसी मोर्चा आदरणीय राकेश गिरि जी, जिला अध्यक्ष ओबीसी अनुज सैनी, पूर्व राज्य मंत्री श्यामवीर सैनी, जिला महामंत्री प्रदुमन पोसवाल, जिला उपाध्यक्ष रोमा सैनी, जिला मंत्री व पार्षद कुलदीप तोमर, सोशल मीडिया प्रभारी अंकित रामपाल, मंडल महामंत्री मोहित धीमान,मीडिया प्रभारी आदेश कसाना, पूर्वी मंडल अध्यक्ष मुकेश पाल, पश्चिम मंडल अध्यक्ष रवि कश्यप, सुभाष नगर मंडल अध्यक्ष मदन प्रजापति आदि उपस्थित रहे।