अलग-अलग क्षेत्र में मनाया जाएगा लोहड़ी का त्यौहार ,उत्तरांचल पंजाबी महासभा के पदाधिकारियों ने की घोषणा

 

नितिन कुमार रुड़की हब

रूड़की। उत्तरांचल पंजाबी महासभा की ओर इस बार लोहड़ी पर्व सामूहिक रूप से एक स्थान पर न मनाने के साथ नगर में पांच स्थानों पर मनाया जाएगा।

कोरोना महामारी के चलते इस प्रकार से इस पर्व को मनाने का निर्णय पंजाबी महासभा ने लिया है। वहीं इस बार लोहड़ी समाज के वुजुर्गो के नाम समर्पित रहेगी।रुड़की के सोत मोहल्ले में आयोजित पत्रकार वार्ता में उत्तरांचल पंजाबी महासभा के प्रदेश उपाध्यक्ष संजीव ग्रोवर ने बताया कि कोरोना महामारी के कारण इस बार लोहड़ी का पर्व प्रत्येक वर्ष की तरह सामूहिक रूप से न मनाकर विभिन्न स्थानों पर मनाई जाएगी जहां कोरोना गाइडलाइंस का पालन करते हुए सीमित संख्या में ही लोग उपस्थित रहेंगे। उन्होंने कहा कि इस बार नगर में 5 स्थानों पर लोहड़ी का कार्यक्रम होगा जिसमें 8 जनवरी को गणेशपुर, 9 लालकुर्ती, 10 सिविल लाइंस, 11 मेन बाजार एवं 12 जनवरी को शिव चौक पर लोहड़ी प्रज्वल्लित की जाएगी। उन्होंने कहा कि इस बार सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित नही होंगे। जिला प्रभारी राजन आहूजा ने समाज के लोगों से आह्वान किया कि 13 जनवरी को लोहड़ी के अवसर पर अपने घरों के बाहर छोटी सी लोहड़ी जरूर प्रज्वलित करें। महानगर अध्यक्ष हनीश अरोड़ा ने कहा कि इस बार लोहड़ी पर्व वुजुर्गो को समर्पित रहेगा और जिस क्षेत्र में लोहड़ी का आयोजन होगा वहीं के वुजूर्ग से लोहड़ी प्रज्वलित करवाई जाएगी। उन्होंने कहा कि कोई भी अतिथि के तौर पर इस बार आमंत्रित नही है। इस अवसर पर महिला अध्यक्ष नीतू शर्मा, कोषाध्यक्ष नरेंद्र आहूजा, प्रदेश उपाध्यक्ष भारत भूषण कालरा, प्रदेश मंत्री अनिल अरोड़ा, भारत भूषण मेहंदीरत्ता, प्रदेश मंत्री सुरजीत सिंह चँढोक,प्रचार मंत्री विनोद मलिक शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *