रुड़की जिले के लिए बड़ा आंदोलन करेगा लोजमो-सुभाष सैनी

संदीप तोमर


रुड़की। लोजमो संयोजक सुभाष सैनी ने कहा कि रुड़की जिले की माँग को लेकर लोजमो का संघर्ष अब जनान्दोलन का रुप ले चुका है। उत्तराखण्ड सरकार यदि जन भावनाओं का आदर करते हुए जल्द ही रुड़की जिले की घोषणा नहीं करती, तो लोजमो बड़े आन्दोलन को बाध्य होगा।
लोजमो संयोजक सुभाष सैनी आज दोपहर सिविल लाईन स्थित शहीद चन्द्रशेखर चौक पर रुड़की को जिला बनाओ, बेरोजगार युवाओं को रोजगार दो की मांग को लेकर आयोजित लोजमो के धरना-सभा को सम्बोध्ति कर रहे थे। उन्होंने कहा कि रुड़की जिला बनने के बाद ही होगा रुड़की का चहुमुँखीं विकास तथा युवाओं को मिल सकेगा पर्याप्त रोजगार। यूकेडी नेता राजकुमार सैनी के संचालन व ऑल इण्डिया सैनी सभा के प्रांतीय महासचिव बाबू कर्मसिंह सैनी की अध्यक्षता में आयोजित धरना-सभा में बोलते हुए वरिष्ठ अधिवक्ता प्रेमदत्त गोदियाल, यूकेडी के वरिष्ठ नेता नसीम अहमद, चौ. प्रेम सिंह खटाना, दीपक गुप्ता एडवोकेट, मजदूर नेता मुमताज अब्बास नकवी, आर्य समाज नेता हरपाल आर्य, लोजयुमो अध्यक्ष रविन्द्र राणा, पूर्व पार्षद प्रतिनिधि सुशील यादव, चारू ने कहा कि उत्तराखण्ड सरकारें रुड़की की लगातार उपेक्षा करती आ रही हैं। रुड़की जिला बनने के सभी मानक पूरे कर रही हैं, लेकिन कमजोर नेतृत्व होने के कारण रुड़की को उसका स्टेट्स नहीं मिल पा रहा हैं। लोकतांत्रिक जनमोर्चा रुड़की के हितों के लिए अब बड़े आन्दोलन से भी पीछे नहीं हटेगा। डबल ईंजन की सरकार को इसका खामियाजा आने वाले चुनाव में जरूर भुगतना पड़ेगा। धरना-सभा के बाद एक प्रतिनिधि मण्डल जेएम कार्यालय रुड़की पहंुचा, जहां महामहिम राज्यपाल व मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड को सम्बोधित ज्ञापन सौंपा गया। धरना-सभा में आम नागरिक मंच/दल के अध्यक्ष दीपक लाखवान, सुरेश माहेश्वरी एडवोकेट, सतीश रुहेला एड., त्रिपुरारी शर्मा, गबर सिंह रावत, चौ. सुखवीर सिंह, नन्हे सोनकर, सुरेन्द्र सपरा, अनिल लखानी, प्रवीण माटा, हरीश भारद्वाज, सुभाष गोस्वामी, खेमचन्द जाटव, मित्तल यादव, विद्या प्रकाश शर्मा, अमित माहेश्वरी, युवराज अंकित सैनी, रामपाल कश्यप, राजकिशोर यादव, भूपेन्द्र सिंह, रामपाल सिंह चौहान, पूर्व सैनिक इन्द्रपाल सिंह, रघुवीर गोस्वामी, सुभाष शर्मा, संजय सैनी, शाहिद सिद्दकी, मास्टर इरशाद सेवक, जुगेन्द्र सैनी, सुनील पटेल, प्रवीण सैनी समेत बड़ी संख्या में गणमान्य लोगों ने भाग लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *