रिपोर्ट रुड़की हब
रूडकी।।रुड़की के रेलवे स्टेशन पर सर्व समाज सेवा संगठन की अध्यक्ष नीलम चौधरी के नेतृत्व में जनवरी माह में हो रही कड़ाके की ठंड से बचाव के लिए कंबल वितरित किये। कार्यक्रम में पहुंचे मुख्य अतिथि जिला पंचायत सदस्य अंशुल चौधरी की अध्यक्षता में कार्यक्रम का
आयोजन किया गया कार्यक्रम में गरीब व असहाय लोगों को कंबल वितरित किए गए। जिससे गरीब लोग कड़ाके की ठंड से बचाव कर सकें। वही सर्व समाज संगठन वर्षों से समाज के सेवा में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेता है। तथा इसी प्रकार के समाज सेवा के कार्यक्रमो का आयोजन कर गरीब व असहाय लोगों की मदद करता है। संगठन की अध्यक्ष नीलम चौधरी ने बताया कि वे नि:स्वार्थ भाव से संगठन द्वारा सेवा करते चले आ रहे हैं। और गरीब व असहाय लोगों की मदद कर रहे है। इस मौके पर अध्यक्ष नीलम चौधरी, जिला पंचायत सदस्य अंशुल चौधरी, गौरव चौधरी, अर्जुन सिंह, तृप्ति कंसल सहित रचना वर्मा आदि लोग मौजूद रहे।