सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है रामनगर चौराहा बस स्टॉप शेड हटने का मामला ,आखिर कहां गया रामनगर बस स्टैंड शेड???

नितिन कुमार रुड़की
रुड़की शहर के रामनगर के चौराहे पर स्थित बस स्टॉप शेड निर्मित था जहां यात्री खड़े होकर बस या टेंपो का इंतजार करते थे अचानक से वह शेड गायब होने से रामनगर के युवाओं में आक्रोश पैदा हो गया और इस तरह का मैसेज सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा पढ़िए क्या है उस संदेश में जो सोशल मीडिया पर खूब शेयर किया जा रहा है


*आपके रुड़की शहर के राम नगर के चौराहे पर स्थित बस स्टॉप का शैड जो दशकों से यहां पर निर्मित था। यहां से यात्री खड़े होकर अपने गंतव्य की ओर जाने के लिए अलग-अलग परिवहन के साधनों का प्रयोग करते हैं। वह शेड अब वह मौजूद नहीं है। मैं यह नहीं कहता कि किन कारणों से हटाया गया।*
*इस कड़कड़ाती धूप में जहां पारा 42 डिग्री पहुंच रहा है रुड़की शहर के बुजुर्ग माता पिता,मासूम बच्चे एवं रुड़की शहर की जनता यहां खड़े होने के लिए मजबूर है। धुप में खड़ी जनता से किसी को कोई फर्क नहीं पड़ता। शिक्षा का केंद्र रुड़की शहर, यहां पर इन चीजों की ओर ध्यान क्यों नहीं दिया जा रहा। यह सोचनीय एवं विचारणीय प्रश्न है।*
*मैसेज पढ़ने वालों से मेरा निवेदन है कि अतिशीघ्र रुड़की शहर की इस प्रकार की समस्याओं को जरूर शेयर करें और यदि उनके पास कोई हो तो उसे भी सामूहिक रूप से प्रदर्शित करें।*

अब देखने वाली बात यह होगी कि कौन जनप्रतिनिधि इस मामले को उठाता है और जनता के सामने रखता है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *