दरोगा तस्लीम आरिफ व अंतर्राष्ट्रीय शायर अफजल मंगलौरी कोरोना वॉरियर्स के रूप में सम्मानित,एसएसपी ने दिया सम्मान

रुड़की(संदीप तोमर)। हरिद्वार के एस एस पी सेंथिल अबुदई कृष्णराज एस. ने कोरोना प्रभावित लोगो की सहायता व लॉक डाउन के दौरान प्रवासियों तथा नागरिकों की सेवा के फलस्वरूप उप निरीक्षक तस्लीम आरिफ हाल तैनाती चेक पोस्ट नारसन बॉर्डर एवं रुड़की,मोहल्ला सोत निवासी अफ़ज़ल मंगलोरी अंतरराष्ट्रीय शायर , एस एस पीओ/ को कोरोना वॉरियर्स से सम्मानित किया है।

जिला पुलिस मुख्यालय की विज्ञप्ति के अनुसार
वर्तमान में विश्वव्यापी महामारी कोविड-19 से बचाव एवं नियंत्रण के दृष्टिगत लॉक डाउन के दौरान नारसन चेक पोस्ट पर नियुक्त रहते हुए उपनिरीक्षक तस्लीम आरिफ द्वारा कड़ी मेहनत, लगन व सहकर्मियों के साथ टीम भावना से कार्य किया जा रहा है, उप निरीक्षक तस्लीम आरिफ द्वारा लोगों को कोविड-19 से बचाव के लिये जागरूक किया गया, साथ ही नारसन बॉर्डर पर मजबूती से जनता को लॉक डाउन का पूर्णता पालन कराया जा रहा है तथा बाहरी राज्य व जनपदों से जिले में प्रवेश करने वाले व बाहर जाने वाले व्यक्तियों की चेकिंग व लॉक डाउन के निर्देशों का पालन करने हेतु जागरूक किया गया, वाहनों की चेकिंग के साथ-साथ व्यक्तियों व वाहनों का पूर्ण जानकारी का रिकार्ड तैयार किया गया, भीड़ वाले स्थलों में लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग का पूर्ण पालन कराया गया। जनपद में प्रवेश करने वाले व्यक्तियों का मेडिकल टीम द्वारा चेकअप कराने में महत्वपूर्ण योगदान दिया गया।

सामाजिक क्षेत्र में लॉक डाउन के दौरान एसएसपीओ रुड़की मोहल्ला सोत निवासी अफ़ज़ल मंगलोरी (अंतरराष्ट्रीय शायर) द्वारा कोरोना वायरस संक्रमण के कारण लगे लॉक डाउन के चार चरणों में प्रवासियों को उनके गृह प्रदेशों व गृह जनपदों को पहुचने में अफ़ज़ल मंगलोरी ने पुलिस व प्रशासन का पूर्ण सहयोग किया। कोरोना के पीड़ित जमातियों में भय ,असंतोष तथा शासन के प्रति दुर्भावना को दूर करने के साथ साथ पुलिस कर्मचारियों व स्वास्थ्य कर्मियों की सहायता की तथा गरीब परिवारों को राशन व भोजन सामग्री पहुचाने में शासन /प्रशासन के साथ तत्पर रहे।
लॉक डाउन के दौरान विशेषकर मुस्लिम में समाज शासकीय गाइड लाइन्स व नियमों का पालन किये जाने, धार्मिक स्थलों में सोशल डिस्टेंसिंग के लिए जागरूकता तथा साम्प्रदायिक सदभाव स्थापित करने में योगदान दिया। सर्वधर्म सदभाव के तहत सभी धर्म गुरुओं व समाज सेवियों के सहयोग से पिरान कलियर, लंढौरा, मंगलोर, पनियाला और रुड़की के अति संवेदनशील इलाकों में सामाजिक सौहार्द बनाने में प्रशासन व पुलिस का पूर्ण सहयोग किया।
जिसके फलस्वरूप एसएसपी हरिद्वार द्वारा उप निरीक्षक तस्लीम आरिफ हाल तैनाती चेक पोस्ट नारसन बॉर्डर एवं रुड़की मोहल्ला सोत निवासी अफ़ज़ल मंगलोरी अंतरराष्ट्रीय शायर एसपीओ/ को किया गया कोरोना योद्धा से सम्मानित किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *