सिर्फ 55 लीटर कैमिकल से बनी जहरीली शराब ने ले ली सैकड़ों जिंदगी,1145 लीटर की भी बन जाती जहरीली शराब,तो सोचिए क्या होता….

संदीप तोमर


रुड़की। जहरीली शराब कांड में सौ से ज्यादा जो लोग मारे गए, वह आईपी ए कैमिकल की मात्र 55 लीटर मात्रा से तैयार शराब के कारण मारे गए। इस मामले में पकड़े गए डाडली (भगवानपुर)निवासी अर्जुन ने सचिन गुप्ता आदि से शराब बनाने के लिए 12 सौ लीटर कैमिकल लिया था। इसमें पुंडेन निवासी हरदेव को जो कैमिकल सप्लाई हुआ था,हरदेव ने उसमें से केवल 55 लीटर कैमिकल से शराब तैयार कर बाल्लूपुर निवासी सोनू को सप्लाई की थी। इसी शराब से यह सौ से ज्यादा मौते हुई,ऐसे में यदि अर्जुन द्वारा लिए गए शेष 1145 लीटर कैमिकल की भी जहरीली शराब बनकर सप्लाई हो जाती तो जो होता उसके बारे में सोचकर ही रूह कांप जाती है।
दरअसल इस मामले का पुलिस द्वारा किया गया खुलासा इसी दृष्टि से सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण है। पुलिस की सफलता इस दृष्टि से तो अहम है ही कि बहुत कम समय में वह असली गुनाहगारों तक पहुंच गई और भूसे में सुईं ढूंढने की तर्ज पर उसने परत दर परत न केवल जहरीली शराब सप्लाई करने वालों,जहरीली शराब बनाने वालों,जहरीला कैमिकल सप्लाई करने वाले और जहरीला कैमिकल बेचने वालों, सभी को न सिर्फ ढूंढ निकाला,बल्कि उन्हें गिरफ्तार भी कर लिया। इससे भी कहीं ज्यादा पुलिस की सफलता इस लिहाज से अहम है कि भले सैकड़ों लोगों की दुःखद मौत इस कांड में हुई,किन्तु पुलिस की सक्रियता के चलते जहरीली शराब सप्लाई का खेल पहली खेप पर ही रुक गया। एसपी देहात नवनीत सिंह के अनुसार यह सभी मौतें सिर्फ 55 लीटर कैमिकल से तैयार जहरीली शराब के कारण हुई। अर्जुन ने शराब बनवाने को सचिन गुप्ता आदि कम्पनी से 12 सौ लीटर कैमिकल खरीदा था। यदि पहले ही झटके में इस पूरे कैमिकल की जहरीली शराब बनकर सप्लाई हो जाती तो जो होता उसके बारे में सोचकर ही रूह कांप जाती है। गौरतलब है कि अधिकांश कैमिकल पुलिस बरामद कर चुकी है और कुछ ड्रम सहारनपुर में हरदेव ने गिरफ्तारी से पूर्व बहा दिए थे,ऐसा बताया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *