वरिष्ठ पत्रकार डा.नन्दराम गोयल के निधन से मीडिया जगत में शोक की लहर,सोलानी नदी शमशान घाट पर हुआ अंतिम संस्कार,पत्रकारों व गणमान्यजनों ने दी श्रद्धांजलि

रुड़की(संदीप तोमर)।नगर के वयोवृद्ध पत्रकार डॉ.नंदराम गोयल के निधन का समाचार सुनकर मीडिया जगत में शोक की लहर दौड़ गई।प्रातः हृदय गति रुक जाने के कारण उनका देहांत हो गया तथा वह पिछले कई दिनों से अस्वस्थ भी चल रहे थे।उनके निधन की जानकारी मिलते ही बड़ी संख्या में पत्रकारगण,सामाजिक संगठनों के लोग एवं राजनीतिक व्यक्तियों का उनके घर पर परिजनों को सांत्वना देने के लिए तांता लग गया।लगभग 85 वर्षीय गोयल ने अपने जीवन का अधिकांश समय पत्रकारिता के साथ-साथ सामाजिक जीवन में भी व्यतीत किया।बहुत ही सरल सौम्य एवं व्यवहार कुशल डॉ.नंदराम गोयल ने जहां पत्रकारिता को एक नई दिशा दी,वहीं उन्होंने सामाजिक जीवन में भी स्वयं को समर्पित कर समाज को एक नई दशा एवं दिशा देने का काम किया।उन्होंने जहां अनेक समाचार पत्रों में कार्य किया,वहीं उन्होंने लगभग चार दशकों से अधिक अपने हिंदी समाचार पत्र ग्रामीण जनता को भी मीडिया जगत में स्थापित किया। पत्रकारिता के क्षेत्र में उन्हें कई बार पुरस्कृत भी किया गया। उनका अंतिम संस्कार सोलानी नदी स्थित श्मशान घाट में किया गया,जहां उनके पुत्र पत्रकार अनिल गोयल ने उन्हें मुखाग्नि दी। इस अवसर पर उनके अंतिम दर्शन के लिए नगर के प्रसिद्ध साहित्यकार डॉक्टर योगेंद्र नाथ शर्मा अरुण, वरिष्ठ पत्रकार तपन सुशील व सुभाष सैनी,अफजल मंगलोरी, पूर्व प्रेस क्लब अध्यक्ष संदीप तोमर,श्रीगोपाल नारसन,राम कुमार शर्मा,विजेंद्र सिंह,मनोज अग्रवाल,असलम अंसारी,सुभाष सक्सेना,योगराज पाल,अविनाश कश्यप,सईद कादरी,देवेंद्र वर्मा, रजनीश गोयल,जगदीश देशप्रेमी, गौरव गोयल,घनश्याम बादल,मुकेश कुमार,अमित त्यागी,मास्टर किशन गोपाल,शादाब कुरेशी,दीपक अरोड़ा,सैयद नफीसउल हसन, रियाज कुरेशी,गोपाल,सरदार अमरजीत सिंह,हरिओम गिरी, अरुण गुप्ता,नवनीत गर्ग,सुनील गुप्ता,अनिल पुंडीर,बबलू सैनी, देशराज,दिनेश भारद्वाज,इमरान देशभक्त,राजीव भारद्वाज, रणविजय सिंह सुनील अग्रवाल आदि बड़ी संख्या में गणमान्य लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *