श्रवण गोस्वामी किसान काँग्रेस कमेटी, रुड़की के अध्यक्ष नियुक्त


रिपोर्ट रुड़की हब
रुड़की।।
आज दिनांक 9 जुलाई को ज़िला किसान कांग्रेस कमेटी रुड़की ग्रामीण हरिद्वार द्वारा कश्यप धर्मशाला रुड़की में एक बैठक का आयोजन किया गया जिसमे किसान कांग्रेस कमेटी के

ज़िलाध्यक्ष चौ सेठपाल परमार ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार निरंतर किसानों का शोषण कर रही है। किसानों की आय दुगनी करने का वादा एक जुमला साबित हुआ। सरकार द्वारा फसल के दामों में किसी भी प्रकार की बढ़ोतरी नहीं की गयी है जबकि यूरिया, खाद, पेस्टीसाइड दवाओं, डीज़ल व बिजली के दाम दिन प्रतिदिन बढ़ते जा रहे हैं। परमार ने कहा की भाजपा सरकार किसान विरोधी है।

इसी दौरान ज़िलाध्यक्ष द्वारा वरिष्ठ काँग्रेस नेता श्रवण गिरी गोस्वामी को किसान कांग्रेस कमेटी रुड़की का महानगर अध्यक्ष नियुक्त किया गया। श्रवण गिरी गोस्वामी ने कहा कि सभी कांग्रेस कार्यकर्ता एक साथ मिलजुल कर किसान कांग्रेस को मज़बूत करने का कार्य करेंगे। किसानो के हक़ और हकूक की लड़ाई को जमीनी स्तर से लड़ने का काम किया जायेगा और किसानों का किसी भी प्रकार का शोषण बर्दाश्त नहीं करेंगे।

इस बैठक में पूर्व सांसद राजेंद्र बाड़ी, पूर्व चेयरमैन दिनेश कौशिक, पूर्व महानगर अध्यक्ष कलीम खान, वरिष्ठ काँग्रेस नेता दिनेश सुंद्रियाल, इंटक रुड़की अध्यक्ष बिट्टू शर्मा, विशाल शर्मा, वरिष्ठ नेता भूषण त्यागी, कृष्ण गोपाल शर्मा, उम्मेद गाजी, कमलेश कुमार, दीपक चौहान, मकसूद हसन, रिजवान अहमद भूरा भाई, एडवोकेट जसविंदर सिंह, यूनुस अंसारी, विजय शर्मा, मुर्सलीन उर्फ़ मोनू, मोहन बिष्ट, कुलदीप धीमान, हरीश परमार, सचिन सोनकर, आदि कांग्रेस जन उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *