हरिद्वार सनत शर्मा :– हरिद्वार कांग्रेसी नेता पूर्व केंद्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद की पुस्तक सनराइज ओवर अयोध्या में हिंदुत्व पर टिप्पणी को लेकर शिवालिक नगर भाजपा मंडल कार्यकर्ताओं ने भारी आक्रोश प्रकट करते हुए शिवालिक नगर एटीएम चौक पर सलमान खुर्शीद का पुतला दहन किया पुतला दहन कार्यक्रम के दौरान मंडल अध्यक्ष डॉ अमरीश शर्मा ने कहा कि कांग्रेसी नेता द्वारा हिंदू धर्म के प्रति इतना विद्वेष पूर्ण भाव स्पष्ट रूप से रखा गया इसके बावजूद भी अन्य किसी कांग्रेसी द्वारा इस बारे में कोई कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है जिससे कि कांग्रेस की हिंदू विरोधी मानसिकता साफ झलक रही है।
मंडल उपाध्यक्ष अतुल वशिष्ठ ने कहा कि पुस्तक में हिंदुत्व की तुलना आतंकवादी संगठन आईएसआईएस और बोको हरम से किया जाना हिंदुत्व का अपमान है और इससे हिंदुस्तान की आस्था को भी ठेस पहुंचती है पूर्व में भी कांग्रेस द्वारा इस तरह के कृत्य किए गए हैं कि श्री राम के नाम को भी काल्पनिक बताने से गुरेज नहीं किया गया कम से कम चुनावी मौसम में मंदिर मंदिर घूम कर अपने आप को हिंदू साबित करने वाले दोनों भाई बहनों को तो इस प्रकार के विचारों की निंदा की जानी चाहिए थी
पुतला दहन करने वालों में प्रमुख रूप से मंडल महामंत्री राधेश्याम पाल, मंडल मंत्री वीरेंद्र अवस्थी, मीडिया प्रभारी गौरव पुंडीर,मोहित चौधरी, सभासद अशोक मेहता ,पंकज चौहान,अजय मलिक , हरिओम कुमार , ओबीसी मोर्चा अध्यक्ष अविनाश रोहिल्ला, मंडल अध्यक्ष किसान मोर्चा कुशलवीर सिंह, अजय कुमार,उमेश पाठक,मनीष सिंह ,गौरव पंडित,गगन उपाध्याय, श्याम लाल ,अनुज शर्मा, आदित्य बाल्मीकि,पवन कुमार वर्मा, रोशन प्रिंस, तुषार गॉड,उज्जवल त्रिपाठी आदि अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।