हरिद्वार सनत शर्मा :- हरिद्वार DIG/SSP डॉ0 योगेन्द्र सिंह रावत को पुलिस विभाग में उनकी सराहनीय सेवा के लिए राष्ट्रपति पुलिस पदक प्रदान किया गया ।
9 नवम्बर को उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर महामहिम राज्यपाल उत्तराखंड द्वारा पुलिस उपमहानिरीक्षक/ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद हरिद्वार डॉ0 योगेन्द्र सिंह रावत को पुलिस विभाग में उनकी सराहनीय सेवा के लिए राष्ट्रपति पुलिस पदक प्रदान किया गया।
दिनांक 14/11/1997 को पुलिस उपाधीक्षक के पद पर पुलिस विभाग का हिस्सा बनने के 16 सालों के उपरांत
डॉ0 योगेन्द्र सिंह रावत को दिनांक 31/01/2013 को आईपीएस कैडर मिला एवं जनपद टिहरी व देहरादून के पश्चात वर्तमान में जनपद हरिद्वार में SSP के पद पर रहते हुए डॉ0 योगेन्द्र सिंह रावत पदोन्नति उपरांत दिनांक 14/10/2021 को पुलिस उपमहानिरीक्षक (DIG) के पद पर प्रोन्नत किये गए ।