सामाजिक संगठन समर्पण में पुनः नरेश यादव को अध्यक्ष व प्रदीप गोयल को महामंत्री पदों की जिम्मेदारी

रुड़की(संदीप तोमर)।समर्पण जन कल्याण संगठन की एक बैठक देहरादून रोड स्थित एक होटल में आयोजित की गई। संगठन जन कल्याण संगठन एक सामाजिक संस्था है जो समय-समय पर सामाजिक कार्य आयोजित करती रहती है इसके संरक्षणगण सुरेशानंद, सुरेश चंद्र जैन, डॉक्टर सुरेंद्र कौशिक, डॉक्टर संजीव अग्रवाल, डॉक्टर विशाल घाई, डॉक्टर संजय गर्ग, डॉ रामशुभग सैनी व धीरज पाल है। इस बैठक में संगठन की कार्यकारिणी का कार्यकाल पूर्ण होने पर नई कार्यकारिणी के गठन पर गहन चर्चा हुई। जिसमें संगठन के सदस्य मौजूद रहे। इस बैठक में काफी विचार-विमर्श के उपरांत एक बार फिर से संगठन के अध्यक्ष पद पर नरेश यादव, महामंत्री पद पर प्रदीप गोयल एवं कोषाध्यक्ष पद पर अमित अग्रवाल को नियुक्त करने का अनुमोदन राजकुमार सोनकर द्वारा किया गया जिसका सभी उपस्थित सदस्यों द्वारा हाथ उठाकर समर्थन किया गया। इस प्रकार पूर्व कार्यकारिणी को ही विस्तार दिया गया। वहीं संगठन को विस्तार देते हुए कार्यकारी अध्यक्ष राकेश गर्ग, सह महामंत्री शैलेश बंसल, सह कोषाध्यक्ष अजय सैनी व कानूनी सलाहकार संदीप यादव को नियुक्त किया गया। वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर राजकुमार सोनकर, संजय गोयल, गजेंद्र शर्मा, अरुण कोहली, विकास गुप्ता, मोहम्मद असद व संजीव सैनी को नियुक्त किया गया। उपाध्यक्ष पद पर अभिषेक मित्तल, कुलदीप सिंह अतुल सैनी, अंकुर त्यागी, इंद्रजीत सिंह व राजेश सोनकर को नियुक्त किया गया। जबकि संगठन मंत्री का दायित्व सचिन पंडित व मनोज मेहरा को सामूहिक रूप से दिया गया। मीडिया प्रभारी सुमित भारद्वाज को नियुक्त किया गया। तत्पश्चात 2 मिनट का मौन रख भारत माता मंदिर हरिद्वार के संस्थापक और निवर्तमान शंकर आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी सत्यमित्रानंद गिरी जी महाराज एवं कैबिनेट मंत्री श्री अरविंद पांडे के सुपुत्र अंकुर पांडे जी के निधन पर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। इस बैठक में नरेश यादव, प्रदीप गोयल, धीरजपाल, राजकुमार सोनकर, सचिन पंडित, अजय सैनी, शैलेष बंसल, संजीव सैनी, श्रवण सैनी, वरुण जैन, मनोज जैन, अभिषेक मित्तल, कुलदीप सिंह, सुमित आहूजा, अतुल सैनी, अमित अग्रवाल, राकेश गर्ग, अरुण कोहली, संदीप यादव, बब्लेश सैनी, सुमित भारद्वाज, इंदरजीत सिंह, मनोज मेहरा, संजय गोयल, अंकुर त्यागी, नितिन सैनी, अभिषेक जैन, गौरव शर्मा व गजेंद्र शर्मा आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *