रुद्राणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने लगाए भाजपा नेता पर गंभीर आरोप बोली इंसाफ नहीं मिला तो कर लूंगी आत्मदाह
रिपोर्ट रुड़की हब
रुड़की। हिन्दू संगठन के नेता की पत्नी एवम रूद्राणी सेना की राष्ट्रीय अध्यक्ष ने भाजपा नेता पर मारपीट करने और अश्लीलता करने के आरोप लगाए हैं। आरोप है कि कई लोगों ने मिलकर उन्हें और उनके परिवार को जान से मारने का प्रयास किया। उन्होंने आरोप लगाया कि उनकी न तहरीर ली गई और न ही कोई सुनवाई की जा रही है। उन्होंने कहा कि अगर इंसाफ नहीं मिला तो वह आत्मदाह को मजबूर होंगी।
दो दिन पूर्व भाजपा नेता शोभित गौतम और हिंदू संगठन नेता उमेश प्रधान के बीच मारपीट का मामला सामने आया था। शोभित गौतम की तहरीर पर पुलिस ने उमेश प्रधान के ऊपर वेंकट हॉल में तोड़फोड़ और मारपीट का मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया था। अब मामले में रूद्राणी सेना की राष्ट्रीय अध्यक्ष एवम उमेश प्रधान की पत्नी राखी प्रधान ने पत्रकार वार्ता कर भाजपा नेता शोभित गौतम और उनके भाई नितिन गौतम पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि उनके पति और बेटा मलकपुर चुंगी के समीप टमाटर लेने गए थे लेकिन उनके पति और बेटे को शोभित गौतम के भाई ने अपने वेंकट हॉल के पास रोक लिया और गाली गलौज और मारपीट शुरू कर दी। राखी ने बताया कि जब उन्हें जानकारी मिली तो वह भी मौके पर पहुंची। राखी का आरोप है कि उनके साथ भी शोभित गौतम ,नितिन गौतम एवम अन्य लोगों ने अभद्रता करते हुए लोहे की रॉड आदि से मारपीट शुरू कर दी। आरोप है कि उनके कपड़े फाड़े और उन्हें नग्न करने का प्रयास किया गया। उन्होंने बताया कि यह पूरा हमला प्री प्लान था और इसी के तहत उस समय लाईट भी दस मिनट तक गायब रही। कहा कि इस हमले में उन्हे अंदरूनी गंभीर चोटें आई है जिसकी मेडिकल रिपोर्ट भी उनके पास है। उन्होंने कहा कि इस मामले की तहरीर उनके द्वारा दी गई लेकिन उस पर कोई कारवाई नही की। आरोप लगाया कि शोभित की एक रिश्तेदार नैनीताल में अधिकारी है जिससे वह फोन करवाते हैं इसलिए कोई कारवाई नही होती। उन्होंने कहा कि उन्हें इससे कोई मतलब नही कि उनके पति से शोभित का कोई झगड़ा है लेकिन उनके साथ जो अभद्रता हुई है उस मामले में कारवाई होनी चाहिए। कहा कि अगर कारवाई नही होती तो वह आत्मदाह को मजबूर होंगी।