रुड़की के सिंहम अब अगले मिशन पर, ट्रैफिक लाइटों, चंद्रशेखर मूर्ति को पुनः अपने स्थान पर लगवाने का संकल्प

नितिन कुमार रुड़की हब


ऐसा लगता है कि रुड़की जिन समस्याओं से विगत कई वर्षों से गुजर रही थी और यहां के विधायक और जनप्रतिनिधि जो अब तक मौन पड़े थे उन सब के जवाब में रुड़की की सभी समस्याओं का हल जल्द ही हो जायेग इसका कारण है एक ऐसा संगठन जो कि सक्रिय हो गया है जिसमें मंडल अध्यक्ष सुनील साहनी महामंत्री प्रदुमन सिंह पोसल अभिषेक चंद्रा संजयत्यागी अमन गोयल राकेश गर्ग तनुज राठी हर्षित गुप्ता जैसे कई चेहरे शहर की समस्या को हटाने के लिए लग गए हैं रुड़की के लोगों नतो इनको रुड़की के सिंघम के नाम से पुकारना शुरू कर दिया है रामनगर टीन शेड पुणः अपनी जगह पर स्थापित करने के बाद अब उनका अगला मिशन रुड़की में कई वर्षों से बंद ट्रेफिक लाइट और चंद्रशेखर मूर्ति को पुनः अपने स्थान पर भव्य तरीके से स्थापित करने का संकल्प इन सभी ने लिया है शहर के मंडल महामंत्री प्रद्युमन सिंह पोसवाल ने भी जिलाधिकारी को बेबाक तरीके से शहर की समस्याओं से अवगत कराया और साथ ही मांग की कि जो पैसा ट्रैफिक लाइटों में आया था वह कहां खर्च हुआ इन सभी विषय पर जांच होनी चाहिए मंडल अध्यक्ष सुनील साहनी ने रुड़की की जनता को धन्यवाद किया कि उन्होंने खुलकर उनके द्वारा चला गई मुहिम का समर्थन किया जिससे उनका हौसला बढ़ा साथ ही उन्होंने रुड़की की जनता से यह वादा किया है रुड़की को भ्रष्टाचार मुक्त बनाकर रहेंगे जो भी बजट रुड़की विकास के लिए आएगा उसमें किसी भी तरह की धांधली नहीं होने देंगे अभी कुछ दिन पहले रुड़की रेलवे स्टेशन पर बंद पड़ी सुरक्षा मशीन व डिस्प्ले बोर्ड इन सभी समस्याओं से केंद्रीय मंत्री से मंडल अध्यक्ष सुनील साहनी ने अवगत कराया था वह भी जल्द ही सुचारू रूप से शुरू होने की उम्मीद है अब देखने वाली बात यह होगी की यह मुहिम रुड़की में कितना बदलाव लाती है

मंडल महामंत्री प्रदुमन सिंह पोसवाल ने किया सभी को धन्यवाद, बताई आम आदमी की जीत

साथियों इतनी चिलचिलाती धूप में यात्री शेड राम नगर चौराहे से पिछले काफी लंबे समय से चोरी हो गया था जिसे प्रशासन द्वारा दोबारा लगवाया गया इस कार्य के लिए हमारे अध्यक्ष सुनील साहनी पार्षद दल के नेता प्रदुमन पोसवाल अमन गोयल अभिषेक चंद्रा संजय त्यागी अनुज सैनी दिनेश शर्मा राकेश गर्ग पंकज सतीजा तनुज राठी टोनी बृजमोहन सैनी मुकेश यादव एवं अनेकों कार्यकर्ताओं का मैं हृदय से आभारी हूं यह है। आम आदमी की जीत है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *