इस मानसून रुड़की कितनी है तैयार ,जलभराव एक बड़ी समस्या कैसे मिलेगा इससे निजात ??
नितिन कुमार /रुड़की
मानसून के आते ही रुड़की वासी टेंशन में आ जाते हैं क्योंकि रुड़की में सबसे बड़ा मुद्दा जलभराव का है रुड़की के सभी नाले गंदगी से भरे पड़े हैं सफाई की व्यवस्था ना के बराबर है गलियों में मोहल्लों में हाईवे पर तेज बारिश आते ही पानी भर जाता है और घरों में घुस जाता है लोगों का समान खराब हो जाता है और हर साल जब जल भराव होता है तो शहर का मुद्दा लोगों की जुबान पर आता है जनप्रतिनिधियों को खरी-खोटी सुनाई जाती है झूठे आश्वासन मिलते हैं कि कुछ योजना बनाई जाएगी जलभराव से निजात मिलेगी लेकिन बरसात जाते ही मुद्दे भी गायब हो जाते हैं लोग बाग भूल जाते हैं कि उनको समस्या जलभराव से कितना कष्ट हुआ और फिर साल भी बीत जाता है इसी तरह सिलसिला चलता रहता है जब परेशानी होती है जलभराव होता है तो सोशल मीडिया पर लोग खूब भड़ास निकालते हैं फोटो डालते हैं वीडियो डालते हैं शेयर करते हैं लेकिन सड़कों पर कोई नहीं उतरता ,आखिर कब तक रूड़की इस जलभराव की समस्या से जूझती रहेगी कब निजात मिलेगी यह देखने वाली बात होगी बात की जाए अगर जनप्रतिनिधियों की यशपाल राणा से लेकर प्रदीप बत्रा ,दिनेश कौशिक पूर्व चेयरमैन नगरपालिका काफी जनप्रतिनिधि सुरेश चंद जैन जैसे रुड़की में आ चुके हैं लेकिन जलभराव का मुद्दा सुलझाने में सभी नाकाम रहे हैं अब देखने वाली बात होगी कि मेयर चुनाव भी आने वाले हैं प्रत्याशी किस तरीके से इस मुद्दे को जनता के सामने रखते हैं नितिन कुमार रुड़की हब से
